रेल की पटरी पर बैठा प्रेमिका से बतिया रहा था युवक, ट्रेन मारती रही हॉर्न, फिर भी करता रहा इश्कबाजी
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स रेलवे ट्रैक पर बैठा हुआ नजर आ रहा है. जहां ट्रेन आने के बावजूद वह ट्रैक पर बैठा हुआ है. ड्राइवर ने उसे चेतावनी देने के लिए बार-बार हॉर्न बजाया, लेकिन तब भी वह फोन पर बात करता रहा.

जगजीत सिंह कह गए थे.. कुछ होश नहीं रहता, कुछ ध्यान नहीं रहता, इंसान मोहब्बत में इंसान नहीं रहता. यानी इंसान अपनी सुद्ध-बुद्ध खो देता है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक कुछ ऐसा ही करते दिख रहा है. वह वीडियो में रेलवे ट्रैक पर बैठा हुआ नजर आ रहा है.
वायरल वीडियो में एक युवक रेलवे ट्रैक पर बैठकर किसी कॉल में इतना मशगूल है कि उसे ट्रेन का हॉर्न भी सुनाई नहीं देता है. यह वीडियो उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का है. इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर army_lover_ajay_yadav_ghzipur अकाउंट से शेयर किया गया है. यह अकाउंट ऐसे ही वायरल और यूनीक वीडियो पोस्ट करता है.
नहीं सुनाई दिया हॉर्न
यह शख्स रेलवे ट्रैक पर बैठकर फोन पर बात कर रहा था, जबकि उलटी डायरेक्शन से ट्रेन आ रही थी. गनीमत है कि ट्रेन तेज स्पीड से नहीं आ रही थी और ड्राइवर ने ट्रैक पर बैठे शख्स को देख लिया था. फिर उन्होंने सावधान करने के लिए बार-बार हॉर्न बजाया, लेकिन वह आदमी बिना हिले-डुले फोन पर बात करता रहा.
ड्राइवर ने रोकी ट्रेन
ड्राइवर के पास ट्रेन को रोकने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं था. जब उस आदमी ने देखा कि ट्रेन उसके ठीक सामने रुकी है, तो वह आखिरकार दूर चला गया. हालांकि, ड्राइवर ने नीचे उतरकर उस पर पत्थर फेंका. चौंककर वह आदमी तेजी से भाग गया.