किसी की बेटी तो किसी की मां...अपनों को खोजते और बिलखते लोग; देखें महाकुंभ में भगदड़ के 5 VIDEO
महाकुंभ हादसे का दर्दनाक वीडियो में अपने परिजनों को तलाशते हुए नजर आ रहे हैं. ये दर्दनाक दृश्य महाकुंभ के दौरान हुई भीड़भाड़ और अव्यवस्था की भयावहता को दर्शाते हैं. कई वीडियो अब सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे हैं, जिनमें लोग मदद की गुहार लगा रहे हैं और अपनों की तलाश में भटक रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान 28 जनवरी की देर रात मौनी अमावस्या के मौके पर करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने संगम पहुंचे थे. आधी रात का समय था, जब अचानक नागा साधुओं के आने की सूचना पर लोग उन्हें साइड देने के लिए इधर-उधर भागने लगे, जिससे भगदड़ मच गई. इस हादसे में कम से कम 20 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हो गए हैं. हादसे के बाद तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.
जिनमें लोग अपने परिजनों को तलाशते हुए नजर आ रहे हैं. ये दर्दनाक दृश्य महाकुंभ के दौरान हुई भीड़भाड़ और अव्यवस्था की भयावहता को दर्शाते हैं. कई वीडियो अब सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे हैं, जिनमें लोग मदद की गुहार लगा रहे हैं और अपनों की तलाश में भटक रहे हैं. यह हादसा भीड़ नियंत्रण की असफलता और सुरक्षा इंतजामों में भारी कमी को उजागर करता है.
इस भगदड़ के एक परिजन कहता है कि हम नौ आदमी थे सात आदमी बचे दो आदमी मर गया. राम शर्मा और गुलैचा देवी. परिजन आगे कहता है कि 112 पर फोन किया कोई नहीं उठाया. 100 नंबर पर कोई नहीं उठाया. आगे कहता है बॉडी पर परी हो कोई उठाने वाला नहीं है. पुलिस भी नहीं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो में देखा जा सकता है कि चारो और लोग ताश के पत्तों की तरह बिखरे हुए कोई मां अपने बेटे को मुंह से सांस दे रही है तो कोई किसी को उठाने का प्रयास कर रहा है. हादसे के इसी वीडियो में एक यूजर्स ने लिखा कि, इस काली मावस ने जानें कितने 'चिराग' मौन कर दिए... दिल चीर देगा मुंह से सांस देने का यह वीडियो.
भगदड़ के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोगों घायल और गंभीर अवस्था में पड़े हुए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग अपनो- को खोजने के लिए किसी प्रकार चीख मार रहे हैं. साथ ही कोई किसी के ऊपर पैर रखकर जा रहा है तो कई कहीं से निकल रहा है.
भगदड़ के इस वीडियो में देख सकते हैं कि घायलों को ले जाने के लिए एंबुलेस लगी हुई है तो वहीं लोग अपने परिजनों को तलाशने के लिए इधर- उधर भाग रहे हैं हालांकि अभी भी लोग अपने परिजनों को तलाश रहे हैं इसके साथ ही कानून व्यवस्था पर साथ ही सवाल लगातार उठाए जा रहे हैं.
नोट : अफवाहों पर ध्यान न दें. अब कुंभ में हालात पूरी तरह सामान्य हैं. इसलिए न तो अफवाहों पर ध्यान दें और न ही अफवाह फैलाएं.