Begin typing your search...

6 शादियां कर नकदी और गहने ले दुल्हन फरार, 7वीं बार पुलिस ने अरमानों पर फेरा पानी

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक महिला अविवाहिता लड़की युवकों को अपने जाल में फंसाकर उनके साथ शादी करती है. कुछ दिन उनके घर पर रहकर मौका पाते ही ज्वेलरी और नकदी लेकर गायब हो जाती है. ऐसे करते हुए अब तक महिला और उसके साथियों ने 6 लोगों को शिकार बनाया है. लेकिन सातवी बार वह ऐसा नहीं कर पाए और पकड़े गए.

6 शादियां कर नकदी और गहने ले दुल्हन फरार, 7वीं बार पुलिस ने अरमानों पर फेरा पानी
X
( Image Source:  Meta AI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 20 Nov 2025 3:14 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल पुलिस ने दो महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ये लोग मिलकर मासूम और अनमैरिड लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे शादी करते हैं और फिर उनके घर से नकदी और ज्वेलरी चुरा कर फरार हो जाते हैं. इन लोगों ने इस तरह अब तक 6 पुरुषों को शिकार बनाया है.

पुलिस का कहना है कि इन लोगों की टीम में लड़की जिसे ये गैंग पूनम के नाम से लोगों के सामने अपनी पहचान देता है. दूसरी महिला जो खुद को पूनम की मां और संजना गुप्ता के नाम से पेश करती हैं. इनके साथ इनके गैंग में दो पुरुष हैं जो खुदको विमलेश वर्मा और धर्मेंद्र प्रजापति के नम से पेश करते हैं. यही दोनों पूनम को ऐसे लड़कों से मिलवाते हैं जो शादी करना चाहते हैं.

इस तरह बिछाते हैं जाल

हालांकि इन लोगों की ये तरकीब उस समय नहीं चल पाई जब उन्होंने शंकर उपाध्याय नाम के शख्स को अपने जाल में फंसाने की कोशिश की. शंकर ने पुलिस को बताया कि उसे शादी के लिए साथी की तलाश थी. इस दौरान विमलेश नाम के शख्स ने उनसे संपर्क किया और उसकी शादी करवाने का दावा किया. विमलेश ने कहा कि उसे इसके लिए 1.5 लाख रुपये उन्हें फीस के रूप में देने होंगे. इस पर शंकर ने सहमति जता दी.

वहीं शंकर ने बताया कि आरोपियों ने पूनम से मिलने के लिए उसे कोर्ट में बुलाया और उसके बाद उससे 1.5 लाख रुपये की मांग करने लगे. लेकिन इस दौरान शंकर को इन लोगों पर शक हुआ और उसने उसी समय पूनम और उसकी मां संजना से उसका आधार कार्ड मांगा.

ऐसे हुआ खुलासा

शिकायतकर्ता शंकर ने पुलिस को जानकारी दी और कहा कि मुझे उनके हाव-भाव पर शक हुआ. उसे ऐसा लग रहा था कि वह उसे ठगने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए उस समय उसने शादी करने से इनकार कर दिया. लेकिन शंकर के इनकार करने पर उन लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और झूठे आरोप में फंसाने की भी धमकी दी. हालांकि उस समय शंकर ने सूझबूझ दिखाकर उनसे समय मांगा और वहां से फरार हो गया.

चार लोग हुए गिरफ्तार

इस पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब हमें जानकारी मिली की ये गैंग मिलकर लोगों को ठग रहे हैं, उसी समय हमने अपनी टीम को अलर्ट किया. उन्होंने अब तक दो महिला और दो पुरुष चार लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारी का कहना है कि इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है ये लोग अविवाहित पुरुषों को ठगते हैं और उनके घर से सोना और नकदी लेकर फरार हो जाते हैं.

UP NEWS
अगला लेख