कौन है नेहा सिंह राठौर? पहलगाम हमले पर सरकार की चूक को लेकर पाकिस्तान में वायरल हुआ वीडियो
लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर सरकार की आलोचना की है. उन्होंने इस घटना को सरकार की चूक बताते हुए इसे बिहार चुनाव में राजनीतिक मुद्दा बनाने की आशंका जताई. उनका बयान पाकिस्तान में भी वायरल हो रहा है और इसे भारत के खिलाफ प्रचार सामग्री के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है.

जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस कायरतापूर्ण हमले के बाद, देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा फैल गया है. सरकार को आतंकवाद से जंग में और कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता पर ज़ोर दिया जा रहा है. विपक्षी दल भी सरकार के इस मसले पर पूरी तरह से समर्थन दिखा रहे हैं, लेकिन कुछ वर्ग सरकार की आलोचना कर रहे हैं.
भोजपुरी लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने पहलगाम हमले के बाद सरकार की चूक पर खुलकर बात की. उन्होंने इस मुद्दे पर सरकार की आलोचना की और इसे बिहार चुनाव में एक राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की आशंका जताई. उनका यह बयान पाकिस्तान में भी चर्चा का विषय बन गया है और वहां के सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर इसे भारतीय सरकार के खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है.
पाकिस्तानी कर रहे शेयर
नेहा सिंह राठौर का यह बयान पाकिस्तान के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर तेजी से फैलने लगा. एक ट्वीट में लिखा गया, “इस भारतीय लड़की ने पहलगाम हमले के पीछे की सच्चाई को उजागर करते हुए कहा कि मोदी सरकार इसे बिहार चुनाव में वोट हासिल करने के लिए इस्तेमाल करेगी.” उनका यह बयान पाकिस्तान के पक्ष में एक प्रभावी प्रचार सामग्री बन गया.
वीडियो में नेहा ने क्या कहा?
वायरल वीडियो में नेहा सिंह राठौर ने सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा, “एक फोन कॉल से दूसरे देशों में युद्ध रुकवाने वाले अपने देश में आतंकवादी घटनाएं नहीं रुकवा पाए.” उनका यह बयान एकदम तल्ख था, जिसमें उन्होंने भारतीय राजनीति पर भी सवाल उठाए. उन्होंने आरोप लगाया कि जब देश में आतंकवादी हमले हो रहे हैं, तो राजनीति सिर्फ हिंदू-मुसलमान के मुद्दे पर क्यों केंद्रित रहती है.
किस पर सवाल करें?
नेहा ने सवाल उठाते हुए कहा, "जब देश में आतंकवादी हमले हो रहे हैं, देशवासियों की जान जा रही है, तो सवाल किस मुद्दे पर उठाएं? क्या शिक्षा और स्वास्थ्य पर सवाल करें, जहां जवाब नहीं मिलता? या फिर बेरोजगारी पर सवाल करें, जब सरकार पकौड़ा तलने की सलाह देती है?" उनका यह बयान भारतीय राजनीति के मौजूदा माहौल को तीखी आलोचना का विषय बना.
बिहार चुनाव पर भी कसा तंज
नेहा सिंह राठौर ने यह भी कहा, "क्या मोदी सरकार से आतंकवादी हमलों का सवाल पूछने पर हम जिन्ना और नेहरू की तरफ इशारा करेंगे?" उनका कहना था कि पुलवामा जैसे हमले के बाद, अगर वोट बैंक की राजनीति की जाती है, तो यही स्थिति पहलगाम हमले पर भी हो सकती है. नेहा ने यह भी दावा किया कि यह सब बिहार चुनाव के मद्देनज़र किया जा रहा है, जिसे अंधभक्त मास्टर स्ट्रोक मानकर वोट हासिल करेंगे.
कौन हैं नेहा सिंह राठौर?
नेहा सिंह राठौर का जन्म 1997 में बिहार के कैमूर जिले के जदहा गांव में हुआ था. वह एक राजपूत परिवार से ताल्लुक रखती हैं और वर्तमान में 26 वर्ष की हैं. उनके पिता रमेश सिंह एक आर्किटेक्ट हैं और उनकी माता चंपा देवी हाउसवाइफ हैं. नेहा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव के स्कूल से प्राप्त की और आगे की पढ़ाई के लिए कानपुर गईं.
2018 में शुरू किया सिंगिंग करियर
नेहा ने कानपुर विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc.) की डिग्री प्राप्त करने के बाद 2018 में अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की. उनका गाना "रोजगार देबा की करबा ड्रामा" बेहद पॉपुलर हुआ और इसके बाद "बिहार में का बा" और "UP में का बा" जैसे गानों से नेहा ने लोक गायिका के रूप में अपनी पहचान बनाई. सोशल मीडिया पर उनके लाखों फैंस हैं और उनके गाने जब भी आते हैं, वे तुरंत वायरल हो जाते हैं.