महाकुंभ से कहां चले गए ये दो चर्चित चेहरे, 'वायरल सुदंरी' के बाद अब IIT बाबा ने क्यों छोड़ा मेला?
महाकुंभ से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें से दो नाम IIT वाले बाबा अभय सिंह और वायरल साध्वी हर्षा रिछारिया खासतौर पर चर्चा में हैं. दोनों ने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी हैं, और अब उनके बीच एक दिलचस्प कनेक्शन सामने आया है.

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में अब तक करोड़ों श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं, और अमृत स्नान के लिए कई भक्तों को बेसब्री से इंतजार है. इस बीच, महाकुंभ से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें से दो नाम IIT वाले बाबा अभय सिंह और वायरल साध्वी हर्षा रिछारिया खासतौर पर चर्चा में हैं. दोनों ने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी हैं, और अब उनके बीच एक दिलचस्प कनेक्शन सामने आया है.
IIT वाले बाबा और वायरल साध्वी का कनेक्शन
हर्षा रिछारिया को महाकुंभ की "सबसे सुंदर साध्वी" बताया जा रहा है, जबकि अभय सिंह IIT बॉम्बे वाले बाबा के रूप में फेमस हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर दोनों के इंस्टाग्राम कनेक्शन ने लोगों का ध्यान खींचा है. अभय सिंह को 83,000 से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, जबकि वे केवल 39 लोगों को फॉलो करते हैं, जिनमें से एक हर्षा रिछारिया हैं. वहीं, हर्षा को 1.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं, लेकिन वे अभय को फॉलो नहीं करतीं.
महाकुंभ छोड़ने का कारण
इन दोनों के नाम सोशल मीडिया पर जुड़ने लगे हैं, और लोग इनकी चर्चाओं में लगे हुए हैं. अभय सिंह की इंस्टाग्राम आईडी @abhey_singh, और हर्षा रिछारिया की आईड @Host_Harsha है. हालांकि, दोनों ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने अभी तक संन्यास नहीं लिया है. महाकुंभ के चर्चित चेहरे अभय सिंह और हर्षा रिछारिया दोनों ने दुखी मन से मेला क्षेत्र छोड़ दिया.
हर्षा रिछारिया की आपबीती
महाकुंभ छोड़ने से पहले हर्षा ने रोते हुए कहा कि एक लड़की, जो सनातन धर्म को जानने और इससे जुड़ने के उद्देश्य से आई थी, उसे कुंभ में टिकने नहीं दिया गया. उन्होंने संत आनंद स्वरूप पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें धर्म से जुड़ने का मौका नहीं दिया गया. हर्षा का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने कहा, 'मैंने कोई गलती नहीं की, फिर भी मुझे टारगेट किया जा रहा है. अब मैं यहां नहीं रह सकती. संत आनंद स्वरूप ने हर्षा पर "धर्मद्रोह" का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने झूठ परोसा है. उन्होंने यह भी कहा कि हर्षा को प्रायश्चित करना चाहिए और साधारण भक्त की तरह रहना चाहिए.
IIT बाबा अभय सिंह का प्रस्थान
दूसरी ओर, IIT बॉम्बे के पूर्व छात्र और एयरोस्पेस इंजीनियर अभय सिंह ने भी मेला क्षेत्र छोड़ दिया. उनके जाने का कारण पारिवारिक मोह बताया जा रहा है. अभय सिंह ने जूना अखाड़े से जुड़ने के बाद अपनी नौकरी और करोड़ों का पैकेज छोड़कर सन्यास मार्ग चुना था.
हर्षा और अभय का योगदान
हर्षा रिछारिया, जो उत्तराखंड निवासी हैं, भगवा वस्त्र धारण कर महाकुंभ में पहुंचीं और सनातन संस्कृति के महत्व को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करती रहीं. वहीं, अभय सिंह, जो IIT बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में बीटेक हैं और कनाडा में लाखों के पैकेज पर काम कर चुके हैं, महाकुंभ में अपने अलग अंदाज के लिए चर्चित रहे. दोनों के मेला क्षेत्र छोड़ने के बाद, सोशल मीडिया पर इनके पक्ष-विपक्ष में बहस तेज हो गई है. इनकी कहानी महाकुंभ की चर्चा में एक नया मोड़ लेकर आई है.