Begin typing your search...

कौन हैं 'महाकुंभ की मोनालिसा'? जिसकी कत्थई आंखों पर फिदा हुआ इंटरनेट

प्रयागराज में महाकुंभ मेले की शुरुआत हो चुकी है. जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा हो रही है. जहां हाल ही में महाकुंभ से IIT बाबा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर अब माला बेचने वाली लड़की भी खूब सुर्खियां बटोर रही है.

कौन हैं महाकुंभ की मोनालिसा? जिसकी कत्थई आंखों पर फिदा हुआ इंटरनेट
X
( Image Source:  Instagram/shivam_bikaneri_official )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 17 Jan 2025 1:54 PM IST

प्रयागराज में महाकुंभ मेले की शुरुआत हो चुकी है. जहां यह उत्सव आध्यात्मिक सार और भारी भीड़ के लिए जाना जाता है. वहीं, हाल ही में IIT बाबा के बाद महाकुंभ से एक माला बेचने वाली लड़की वायरल हो रही है. त्रिवेणी संगम के पवित्र वातावरण के बीच जहां भक्त अपने पापों को धोने के लिए इकट्ठा होते हैं. इंदौर की रहने वाली एक लड़की सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई है. इसका कारण लड़की का लुक है.

कत्थई आंखें, सांवला रंग और बोलने के अनोखे तरीके के चलते वह वायरल हो रही है. लड़की का नाम मोना लिसा है. मोना लिसा का वीडियो वायरल होने के बाद लोग दो गुटों में बंट गए हैं. जहां एक तरफ कुछ लोगों ने लड़की की नैचुरल ब्यूटी की तारीफ की. वहीं, दूसरी ओर कई लोगों ने महाकुंभ जैसे पवित्र कार्यक्रम को लड़की के साथ फोटो क्लिक करवाने के मौके में बदलने वाले लोगों की आलोचना की.

"shivam_bikaneri_official" ने अपने इंस्टाग्राम पर मोना लिसा का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसे 15 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. जहां वह शख्स मोना लिसा ने पूछता है कि क्या आपके पास Facebook और Instagram अकाउंट हैं. वह उसे यह भी बताता है कि वह मशहूर हो गई है.

लोगों के अजीब-गरीब सवाल

उसी अकाउंट से एक अलग इंस्टाग्राम रील में एक आदमी मोना लिसा से पूछता है कि क्या वह शादीशुदा है? साथ ही, क्या वह मेले में उसका पीछा करने वाले पुरुषों में से किसी को पसंद करती है. इस पर मोना लिसा जवाब देती है कि मैं उनमें से किसी को क्यों पसंद करूंगी? वे सभी मेरे भाई हैं और वह केवल उसी से शादी करेगी जिसे उसके माता-पिता उसके लिए चुनेंगे.

भड़के यूजर्स

वीडियो पर रिएक्ट करते हुए देते हुए एक यूजर ने कहा कि वह बहुत सुंदर है. वहीं, कई यूजर इस बात से खुश नहीं थे कि वह फोटो और सेल्फी के लिए पुरुषों से कैसे घिरी हुई थी. जहां एक यूजर ने लिखा कि भाई ऐसा लगता है कि आप उसे परेशान कर रहे हैं. यह महाकुंभ है, पिछले 144 वर्षों में सबसे आध्यात्मिक आयोजन. क्या आपको कोई जागरूकता है? आप पैसे और फॉलोअर्स के लिए उसे मनाने की कोशिश में कैमरे के साथ उसका पीछा कर रहे हैं. पवित्र चीजों की बात करें और उसके स्थान का सम्मान करें.

Viral Video
अगला लेख