Begin typing your search...

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर तेंदुए की दर्दनाक मौत! तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आने से गई जान

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार (16 जनवरी) को यहां पर एक नर तेंदुए की सड़क हादसे में मौत हो गई. यह घटना काशी टोल प्लाजा के पास की बताई जा रही है. एक्सप्रेसवे पर एक गाड़ी ने फुल स्पीड में जा रही है थी. तभी उसकी चपेट में तेंदुआ आ गया और उसकी मौत हो गई.फिर तेंदुए के शव को अपनी कस्टडी में लेकर गए और पोस्टमॉर्टम किया जाएगा.

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर तेंदुए की दर्दनाक मौत! तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आने से गई जान
X
( Image Source:  canva )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 17 Jan 2025 1:34 PM IST

Delhi-Meerut Expressway: देश में ओवर स्पीड ड्राइविंग के आए दिन कई मामले सामने आते हैं. तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने से एक्सीडेंट भी हो रहे हैं. अब दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से दर्दनाक खबर सामने आई है. गुरुवार (16 जनवरी) को यहां पर एक नर तेंदुए की सड़क हादसे में मौत हो गई. यह घटना काशी टोल प्लाजा के पास की बताई जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सप्रेसवे पर एक गाड़ी ने फुल स्पीड में जा रही है थी. तभी उसकी चपेट में तेंदुआ आ गया और उसकी मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही मेरठ फॉरेस्ट रेंज अधिकारी मदनलाल सिंह और रवि राणा अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे. फिर तेंदुए के शव को अपनी कस्टडी में लेकर गए और पोस्टमॉर्टम किया जाएगा.

हादसे में बुरी तरह घायल तेंदुआ

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार को एक तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से एक नर तेंदुए की मौत हो गई. प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) राजेश कुमार ने बताया कि तेंदुए का पोस्टमार्टम शुक्रवार को कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह घटना मेरठ जिले में काशी टोल प्लाजा के पास रात करीब साढ़े नौ बजे हुई. कुमार ने कहा, "रात करीब साढ़े नौ बजे एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना में एक नर तेंदुआ गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर हमारी टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को सुरक्षित किया. दुर्घटना के कारणों की आगे की जांच जारी है."

कई दिनों से घूम रहा था तेंदुआ

स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से काशी टोल प्लाजा के पास तेंदुए को घूमते देखा जा रहा था. इस बारे में वन विभाग को सूचना दी गई थी, लेकिन तलाश करने के बाद भी तेंदुए को पकड़ने में सफलता नहीं मिली. अधिकारियों ने कहा कि यह तेंदुआ आसपास के जंगलों से भटक कर यहां पहुंचा था. लोगों को शक है कि ये वही तेंदुआ है जिसे उन्होंने देखा था. अब वन विभाग इस मामले की जांच कर रहा है.

जानवरों की सुरक्षा पर उठे सवाल

सड़क हादसे में तेंदुए की मौत के बाद वन विभाग और प्रशासन पर सवाल उठाए जा रहे हैं. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हाई स्पीड गाड़ियां जानवरों की मौत का कारण बन रही है. इससे पहले 17 जनवरी 2023 को गाजियाबाद के भोजपुर के पास इसी तरह एक तेंदुए की हत्या कर दी गई थी. कलछीना गांव के पास सड़क पार कर रहा यह तेंदुए को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी थी. अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग इन घटनाओं से जुड़ी परिस्थितियों की जांच कर रहा है तथा क्षेत्र में वन्यजीवों के लिए खतरे को कम करने के समाधान निकाल रहा है.

India News
अगला लेख