अब चर्चा में आए मस्कुलर बाबा... लोगों ने कहां ये तो 'परशुराम', जानें कौन?
वैसे आपने तो अनाज वाले बाबा, काटा वाले बाबा और कबूतर वाले बाबा इन सभी बाबाओं के बारे में खूब सूना होगा इस सबके बाद इस बीच एक बाबा फिर से चर्चा में आ गए जिनको लोग मस्कुलर बाबा के नाम से बुला रहे हैं. इस बार चर्चा में हैं मस्कुलर बाबा, जिन्हें लोग उनकी शानदार काया और अनोखी जीवनशैली के कारण पहचान रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ हमेशा से ही अपनी भव्यता और साधु-संतों की उपस्थिति के लिए प्रसिद्ध रहा है. यहां न केवल भारत बल्कि दुनियाभर से साधु-संत आते हैं और अपने अनोखे अंदाज और कर्मकांडों से लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं. वैसे आपने तो अनाज वाले बाबा, काटा वाले बाबा और कबूतर वाले बाबा इन सभी बाबाओं के बारे में खूब सूना होगा इस सबके बाद इस बीच एक बाबा फिर से चर्चा में आ गए जिनको लोग मस्कुलर बाबा के नाम से बुला रहे हैं. इस बार चर्चा में हैं मस्कुलर बाबा, जिन्हें लोग उनकी शानदार काया और अनोखी जीवनशैली के कारण पहचान रहे हैं.
कौन हैं मस्कुलर बाबा?
बताया जा रहा है कि यह बाबा रशिया से आए हैं और उनका नाम आत्मा प्रेम गिरि महाराज है. उन्होंने भगवा वस्त्र धारण किए हुए हैं और सनातन धर्म की परंपराओं का पालन करते हुए महाकुंभ में भाग ले रहे हैं. बाबा का मजबूत और मस्कुलर शरीर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
'मस्कुलर बाबा' के निकनेम वाले बाबा 7 फुट लंबा पहलवान है. जिन्होंने लगभग 30 साल पहले हिंदू धर्म के बारे में सीखा और तब से इस धर्म को अपना लिया है. हालांकि रूस से संबंध रखने वाले बाबा वर्तमान में नेपाल में रहते है. अपने टीचिंग करियर को पीछे छोड़ते हुए, उन्होंने हिंदू धर्म को बढ़ावा देने को अपने जीवन का मिशन बना लिया. वह पायलट बाबा के पूर्व शिष्य और जूना अखाड़े के सदस्य हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल
मस्कुलर बाबा के इंटरनेट पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में उन्हें योग, ध्यान और अपनी दिनचर्या का पालन करते हुए देखा जा सकता है. उनकी शानदार काया और सनातन धर्म के प्रति समर्पण को देखकर लोग सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
महाकुंभ मेला 2025, 13 जनवरी को शुरू हुआ और 26 फरवरी तक चलेगा. श्रद्धालु गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के पवित्र संगम, संगम पर स्नान करके आध्यात्मिक शुद्धि का अनुभव करने के लिए एकत्रित होते हैं. 'मस्कुलर बाबा" की एक तस्वीर केविनबुब्रिस्की नामक इंस्टाग्राम हैंडल द्वारा शेयर की गई है, और इस पोस्ट को काफी लाइक, कमेंट और व्यू मिले हैं। कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन को 'हर हर महादेव' से भर दिया है.





