महाकुंभ में साधू और मोनालिसा हुए परेशान, श्रद्धालुओं ने बताई परेशानी; देखें पांच वायरल वीडियो
महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं में से कई ऐसे भक्त भी है जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में कही साधुओं को परेशान किया जा रहा है तो कहीं, वायरल होने वाली लड़की को अपना चेहरा छुपाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. कई वीडियो ऐसे भी हैं जो वहां की समस्या की पोल खोल रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 144 साल के बाद संगम नगरी में महाकुंभ मेला का शुभारंभ हो चुका है. देश-विदेश के संतों और श्रद्धालुओं का जमावड़ा लग चुका है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे. वहीं महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं में से कई ऐसे भक्त भी है जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में कही साधुओं को परेशान किया जा रहा है तो कहीं, वायरल होने वाली लड़की को अपना चेहरा छुपाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. कई वीडियो ऐसे भी हैं जो वहां की समस्या की पोल खोल रहे हैं. वहीं, मेला क्षेत्र में आग भी लग गई है. आइये देखते हैं इन वीडियो को.
वायरल होने के लिए साधु को किया परेशान
महाकुंभ में कई यूट्यूबर्स भी पहुंचे है, जो अपना वीडियो वायरल करने के लिए साधुओं को परेशान कर रहे है. ऐसा ही एक वीडियों सामने आया है जहां एक युवक शूट कर रहा था और बाबा ने असे पीट डाला. मार खाते हुए भी युवक ने वीडियों शूट करना चालू रखा और बाबा को इरिटेट करता रहा. वहीं बाबा ने उस युवक से माइक छीन के कैमरे के सामने उनको परेशान करने की बात कही. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है साथ ही लोग कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है.
मोनालिसा ने तोड़ा मोबाइल
महाकुंभ में वायरल हुई माला बेचने वाली वायरल गर्ल मोनालिसा ने मोबाइल तोड़ा. बता दें कि माला बेचने के दौरान मोनालिया की तबीयत बिगड़ने के चलते उसे वहां से ले जा रहे थे. तभी कई लोगों ने मोनालिसा को घेर लिया और वीडियो बनाने लग गए. वीडियों शूट करते देख मोनालिसा ने एक व्यक्ति का मोबाइल छिना और जमीन पर फेक दिया, जिससे मोबाइल टूट गया. मोनालिसा की ये वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है साथ ही यूजर्स ने शूट कर रहे लोगों पर नाराजगी जताते हुए प्राइवसी की बात कही. बता दें कि वायरल गर्ल मोनालिसा को अंजान लोगों ने उठा ले जाने की धमकी दी है, जिसके चलते मोनालिसा ने सीएम योगी से सुरक्षा की मांग की है.
महाकुंभ में श्रद्धालु हुए परेशान
महाकुंभ में आए श्रद्धालु स्नान के बाद अच्छी व्यवस्था न होने के कारण परेशान दिखे. लोगों से परेशानी पूछने पर सरकार से नाराजगी जताते हुए बताया कि खुले आसमान के नीचे सोना पड़ा रहा है. सरकार और मेला प्रशासन ध्यान दे कि रास्ता भटकने पर पुलिसकर्मी भी बता नहीं पाते. उन्होंने मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि ठंड भीषण है, श्रद्धालुओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं है, हम खुले आसमान के नीचे रात गुजारने पर मजबूर है. न खाने की व्यवस्था है और न आराम करने के लिए टेंट है.
कबूतर वाले बाबा
महाकुंभ में आए एक ऐसे संन्यासी का Video वायरल हो रहा है, जिनके साथ 9 साल से बाबा के सिर पर कबूतर बैठा है. बता दें कि ये कबूतर हमेसा उनके साथ ही रहता है, बाबा जहां जाते है साथ साथ जाता है, वहीं बाबा से बात करने पर उन्होंने मानव कल्याण और गौ सेवा करने की बात कही.
कुंभ मेले में लगी आग
महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने का वीडियो वायरल हो रहा है. आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से भी दिख रही है. बताया जाता है कि सिलेंडर फटने या शॉर्ट शर्किट वजह आग की हो सकती है.