लाठी-झाड़ू से सास-दामाद को गांववालों ने खदेड़ा, जानें क्या कानूनी रूप से एक हो पाएंगे राहुल और अनीता
Saas-Damad Love Story: शनिवार को राहुल अनीता को लेकर घर पहुंचा, लेकिन उसके पिता और गांव वाले पहले से खड़े थे. उन्होंने सास को गाड़ी से उतरने नहीं दिया और विरोध करने लगे. गांव वालों ने कहा, इन दोनों ने न सिर्फ खानदान बल्कि पूरे गांव की इज्जत को मिट्टी में मिला दिया है. वहीं राहुल ने माता-पिता ने भी दोनों को खूब खरी-खोटी सुनाई और वापस गांव से बाहर भेज दिया.

Saas-Damad Love Story: अलीगढ़ की सास और दामाद की लव स्टोरी काफी चर्चा में है. यहां पर अपनी बेटी के होने वाली पति के साथ ही मां भाग गई थी. सास-दामाद घर से फरार होकर बिहार गए और फिर वापस आए. इस मामले में इमोशनल ड्रामे से लेकर फैमिली ड्रामा भी देखने को मिला. सास अनीता और दामाद राहुल ने साथ रहने का फैसला कर लिया है. राहुल अनीता को लेकर अपने घर पहुंचा तो परिवार और ग्रामीणों ने उनका विरोध किया.
राहुल और अनीता को साथ में मछरिया गांव में घुसता देखकर परिजन गुस्से से आगबबूला हो गए. लाठी-डंडों के साथ लोग खड़े थे और कहा घर में घुसने की कोशिश भी की तो अंजाम अच्छा नहीं होगा. राहुल के परिवार ने कहा कि कहा कि हमारे नजरों के सामने से दूर हो जा और यहां से चले जाओ.
गांव में भारी विरोध
शनिवार को राहुल अनीता को लेकर घर पहुंचा, लेकिन उसके पिता और गांव वाले पहले से खड़े थे. उन्होंने सास को गाड़ी से उतरने नहीं दिया और विरोध करने लगे. गांव वालों ने कहा, इन दोनों ने न सिर्फ खानदान बल्कि पूरे गांव की इज्जत को मिट्टी में मिला दिया है. राहुल के पिता ओमवीर ने उससे अपने सारे रिश्ते तोड़ लिए और जायदाद से बेदखल करने को कह दिया है.
ओमवीर ने कहा, राहुल से उनका कोई संबंध नहीं है और वह उसकी शक्ल तक नहीं देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा, तुम दोनों इस गांव में दोबारा आने की सोचना भी मत. लोगों ने कहा, अनीता कैसी महिला है न उसने अपने बच्चों की सोची और न समाज-परिवार की. सबको छोड़ दिया और दामाद के साथ फरार हो गई. वहीं राहुल ने माता-पिता ने भी दोनों को खूब खरी-खोटी सुनाई और वापस गांव से बाहर भेज दिया. गांव से बाहर निकाले जाने के बाद वह कहां रुके फिलहाल इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
कानूनी रूप से होगी सास-दामाद की शादी?
सास और दामाद की शादी सामाजिक रूप से अवैध है. इस तरह के मामले रिश्तों की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं. सीनियर वकील नरेंद्र चौहान और नीरज गुप्ता ने कहा, भारत में अगर कोई पत्नी शादीशुदा और तलाक से पहले किसी और के साथ यौन संबंध बनाती है तो गलत है. वह पति के घर से गहने और कैश लेकर भागती है को ऐसे में उस पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है.
साल 2018 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार, अफेयर अब देश में आपराधिक अपराध नहीं है. हालांकि आई गहने और कैश लेकर भागना आईपीसी की धारा-378 चोरी है. ऐसे कई कानूनों में सास-दामाद के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. यदि दोनों पक्ष एक ऐसे समुदाय से आते हैं जहां ऐसी शादियों को परंपरा में मान्यता है, तो स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत कुछ अपवाद हो सकते हैं, लेकिन यह बहुत दुर्लभ है.