Begin typing your search...

लो जी हो गया फैसला! पति बोलता रहा मान जाओ प्रिय, पर नहीं मानी दामाद के साथ फरार होने वाली सास, कहा - मैं अब...

Aligarh Saas-Damad Love Story: अलीगढ़ में अपने दामाद के साथ बागने वाले महिला ने अपनी जिंदगी का बड़ा फैसला लिया है. 3 घंटे की काउंसलिंग के बाद उसने परिवार और पुलिस की बात नहीं मानी और दामाद राहुल के साथ घर बसाने का निर्णय लिया है. वह प्यार में इतनी डूब चुकी है कि राहुल के अलावा उसे कुछ नजर नहीं आ रहा है. शाम को वह अपने दामाद के साथ चली गई.

लो जी हो गया फैसला! पति बोलता रहा मान जाओ प्रिय, पर नहीं मानी दामाद के साथ फरार होने वाली सास, कहा - मैं अब...
X
( Image Source:  canava )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 19 April 2025 12:49 PM

Aligarh Saas-Damad Love Story: कहते हैं प्यार कभी भी किसी से भी हो जाता है. जैसे पढ़ने-लिखने की कोई उम्र नहीं वैसे ही प्यार करने की भी कोई उम्र नहीं. अलीगढ़ की सास-दामाद की लव स्टोरी की हैप्पी एंडिंग हो गई है. बेटी के होने वाले पति के साथ भागने वाली महिला ने दामाद संग नई जिंदगी शुरू करने का फैसला कर लिया है. परिवार और पुलिस के लाख समझाने पर भी प्रेमी-जोड़े सास-दामाद नहीं मानें और दोनों ने शादी करने का फैसला किया है.

अलीगढ़ की अनीता और उसके दामाद राहुल को पुलिस ने बिहार-नेपाल बॉर्डर से हाल ही में गिरफ्तार किया था. इसके बाद दोनों को हिरासत में रखा. शनिवार को परिवार परामर्श केंद्र में करीब 3 घंटे काउंसलिंग में रखा. पुलिस ने महिला को अपने बच्चों के लिए ही सही घर लौटने को कहा, लेकिन वह नहीं मानी. उसने कहा, न तो मुझे पति-बच्चों से बात करनी है न कोई जवाब देना है. मैंने राहुल के साथ ही रहूंगी. फिर कल शाम पुलिस ने सभी को घर भेज दिया.

बच्चे रोते रहे

महिला का 5 साल का बेटा बिलख-बिलखकर रोता है, लेकिन दामाद की दीवानी अनीता ने घर जाने से मना कर दिया. बच्चों के आंसू भी उसे राहुल से दूर नहीं कर पाए. वह प्यार में इतनी डूब चुकी है कि राहुल के अलावा उसे कुछ नजर नहीं आ रहा है. शाम को वह अपने दामाद के साथ चली गई. उसने कहा, मुझे पति और बच्चों से कोई लेना-देना नहीं है. मेरी तरफ से सब खत्म हो चुका है.

फैसले पर क्या बोली महिला?

शुक्रवार को महिला को उसकी फैमिली से मिलाया गया. उसके पति ने कहा, वह उसे सम्मान से साथ रखेगा बस वो वापस आ जाए. अगर वह गांव में नहीं रहना चाहती तो शहर में रह लेंगे., लेकिन महिला ने कहा, उसे पति के साथ अब नहीं रहना. जब इतनी बदनामी हो गई तो अब अपना फैसला नहीं बदलूंगी. 3 घंटे तक बीवी को मनाने का ड्रामा चला वह नहीं मानी तो उसे काउंसलरों ने फाइल बंद कर पुलिस के हवाले कर दिया.

शिवानी का फूटा मांग पर गुस्सा

अपने होने वाले पति को मां के साथ देखते ही शिवानी गुस्स से लाल हो गई. उसने पुलिस के सामने ही मां को खूब सुनाया. पूरा गांव महिला के खिलाफ है. वहीं राहुल का परिवार भी बेटे की हरकत से दुखी है. वहीं महिला ने अपनी पति पर आरोप लगाते हुए कहा, वह घर के खर्च के नाम पर सिर्फ 1500 रुपये ही देता है, उसका भी पूरा हिसाब मांगता है. वह 6-6 महीने तक काम भी नहीं करता है. हालांकि उसके पति ने इन आरोपों को गलत बताया.

crime
अगला लेख