Begin typing your search...

महाकुंभ से यूपी को मिल सकता है 2,000,000,000,000 रुपये का राजस्व

12 साल बाद हो रहे इस आयोजन के लिए लगभग 4000 हेक्टेयर क्षेत्र में आयोजन किया गया है और यह 26 फरवरी तक चलेगा. इस कुंभ से भारत के सबसे अधिक जनसंख्या वाले राज्य यूपी की आर्थिक वृद्धि को भारी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. 45 दिनों तक चलने वाले इस विशाल आयोजन के लिए लगभग 7000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है.

महाकुंभ से यूपी को मिल सकता है 2,000,000,000,000 रुपये का राजस्व
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 13 Jan 2025 1:00 PM IST

यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ मेला शुरू हो गया है. इस महाकुंभ में 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम पर पहली पवित्र डुबकी लगाई. बता दें, संगम वह जगह है जहां गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियां मिलती हैं. इस महाकुंभ मेले में प्रयागराज में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, जो अमेरिका और रूस की जनसंख्या से भी ज्यादा है.

12 साल बाद हो रहे इस आयोजन के लिए लगभग 4000 हेक्टेयर क्षेत्र में आयोजन किया गया है और यह 26 फरवरी तक चलेगा. इस कुंभ से भारत के सबसे अधिक जनसंख्या वाले राज्य यूपी की आर्थिक वृद्धि को भारी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. 45 दिनों तक चलने वाले इस विशाल आयोजन के लिए लगभग 7000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है.

2 लाख करोड़ की आय होने की उम्मीद

इस महाकुंभ 2025 से उत्तर प्रदेश को 2 लाख करोड़ रुपए तक की आर्थिक वृद्धि मिलने का अनुमान है. अनुमान के मुताबिक, अगर 40 करोड़ श्रद्धालओं में से हर एक औसतन अगर 5000 रुपए भी खर्च करता है, तो इस आयोजन से 2 लाख करोड़ रुपये की आय हो सकती है. उद्योग जगत के अनुमानों के अनुसार, इस महाकुंभ में प्रति व्यक्ति औसत व्यय 10,000 रुपये तक बढ़ सकता है और कुल आर्थिक प्रभाव 4 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. इससे नाममात्र और वास्तविक जीडीपी दोनों में एक प्रतिशत से अधिक की वृद्धि होने की उम्मीद है.

महाकुंभ में आएंगे 40 करोड़ श्रद्धालु

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2019 में प्रयागराज के अर्ध कुंभ मेले ने राज्य की अर्थव्यवस्था में 1.2 लाख करोड़ रुपये का योगदान दिया. 2019 में अर्ध कुंभ मेले में लगभग 24 करोड़ तीर्थयात्री आए थे. उन्होंने हाल ही में कहा कि इस साल 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है और महाकुंभ से 2 लाख करोड़ रुपये तक की आर्थिक वृद्धि होने का अनुमान है. सीएम योगी ने महाकुंभ को दुनिया का सबसे बड़ा अस्थाई शहर बताया, जिसमें किसी भी समय 50 लाख से एक करोड़ तक श्रद्धालु आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें :MahaKumbh 2025: आम लोगों से कैसे अलग होता है नागा साधुओं का अंतिम संस्कार?

बिजनेस और टूर में भी होगा फायदा

अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (सीएआईटी) ने बताया कि पैकेज्ड खाद्य पदार्थ, पानी, बिस्कुट, जूस और भोजन सहित खाद्य और पेय क्षेत्र से कुल व्यापार में 20,000 करोड़ रुपये की वृद्धि होने का अनुमान है. व्यापारियों के संगठन ने यह भी कहा कि धार्मिक वस्तुएं और प्रसाद जैसे तेल, दीपक, गंगाजल, मूर्तियां, अगरबत्ती और धार्मिक पुस्तकें, आर्थिक गतिविधि का एक अन्य प्रमुख क्षेत्र हैं, जो अनुमानतः 20,000 करोड़ रुपये का योगदान करते हैं.

सीएआईटी ने कहा कि स्थानीय और अंतरराज्यीय सेवाओं, माल ढुलाई और टैक्सियों सहित परिवहन और लॉजिस्टिक्स में 10,000 करोड़ रुपये का योगदान होने की उम्मीद है. जबकि पर्यटन सेवाओं जैसे टूर गाइड, यात्रा पैकेज और संबंधित गतिविधियों में 10,000 करोड़ रुपये का योगदान होने की संभावना है.

अस्थायी चिकित्सा शिविर, आयुर्वेदिक उत्पाद और दवाइयों से 3000 करोड़ रुपये का कारोबार हो सकता है, जबकि ई-टिकटिंग, डिजिटल भुगतान, वाई-फाई सेवाएं और मोबाइल चार्जिंग स्टेशन जैसे क्षेत्रों से 1000 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है. सीएआईटी ने कहा कि विज्ञापन और प्रचार गतिविधियों सहित मनोरंजन और मीडिया से 10,000 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है.

कहां कहां लगता है कुंभ मेला?

  • गंगा के तट पर हरिद्वार (उत्तराखंड)
  • शिप्रा के किनारे उज्जैन (मध्य प्रदेश)
  • गोदावरी के किनारे नासिक (महाराष्ट्र)
  • गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के संगम पर प्रयागराज

कब कब है शाही स्नान?

  • 14 जनवरी- को मकर संक्रांति (पहला शाही स्नान)
  • 29 जनवरी- मौनी अमावस्या (दूसरा शाही स्नान)
  • 3 फरवरी- बसंत पंचमी (तीसरा शाही स्नान)
  • 12 फरवरी - माघी पूर्णिमा (चौथा शाही स्नान)
  • 26 फरवरी - महाशिवरात्रि (अंतिम स्नान)

पीएम ने बताया बहुत खास दिन

पीएम नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ के शुभारंभ को उन करोड़ों लोगों के लिए 'बहुत विशेष दिन' बताया जो भारतीय मूल्यों और संस्कृति को संजोते हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा, "पौष पूर्णिमा पर पवित्र स्नान के साथ ही आज से प्रयागराज की पुण्यभूमि पर महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है. हमारी आस्था और संस्कृति से जुड़े इस दिव्य अवसर पर मैं सभी श्रद्धालुओं का हृदय से वंदन और अभिनंदन करता हूं. भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का यह विराट उत्सव आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे, यही कामना है.

सीएम ने भी दी बधाई

महाकुंभ को लेकर सीएम योगी ने लिखा, "विश्व के विशालतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम 'महाकुंभ' का आज से तीर्थराज प्रयागराज में शुभारंभ हो रहा है. अनेकता में एकता की अनुभूति के लिए, आस्था एवं आधुनिकता के संगम में साधना एवं पवित्र स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य सन्तों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत है. मां गंगा आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें. महाकुम्भ प्रयागराज के शुभारंभ एवं प्रथम स्नान की मंगलमय शुभकामनाएं."


महाकुंभ 2025
अगला लेख