Begin typing your search...

MahaKumbh 2025: आम लोगों से कैसे अलग होता है नागा साधुओं का अंतिम संस्कार?

X
MahaKumbh 2025: कैसे होता है नागा साधुओं का अंतिम संस्कार?। Prayagraj। State Mirror Hindi
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 13 Jan 2025 11:24 AM

प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है और इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए साधु-संत समेत तमाम श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं. नागा साधु कुंभ का विशेष आकर्षण होते हैं और सभी के मन में इनके बारे में जानने की जिज्ञासा जरूर होती है. इनका जीवन कैसा होता है, कैसे नागा साधु बनते हैं... ऐसे तमाम सवाल लोगों के मन में निश्‍चित ही उठते होंगे. एक ऐसा ही सवाल है कि आखिर नागा साधुओं का अंतिम संस्‍कार होता कैसे है.


महाकुंभ 2025
अगला लेख