Begin typing your search...

TTE ने गर्दन पर रखी लात, अटेंडेंट ने बरसाएं बेल्ट; रेलकर्मियों की बेरहमी का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक यात्री के साथ बेरहमी से मारपीट होती दिख रही है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि यात्री को ट्रेन के कोच के पास जमीन पर लिटाया गया है और रेल अटेंडेंट उसे बेल्ट से बुरी तरह पीट रहा है.

TTE ने गर्दन पर रखी लात, अटेंडेंट ने बरसाएं बेल्ट; रेलकर्मियों की बेरहमी का वीडियो वायरल
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 9 Jan 2025 2:47 PM IST

Amritsar Katihar Train Shocking Video: उत्तर प्रदेश में एक ट्रेन के अंदर का दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक यात्री के साथ बेरहमी से मारपीट होती दिख रही है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि यात्री को ट्रेन के कोच के पास जमीन पर लिटाया गया है और रेल अटेंडेंट उसे बेल्ट से बुरी तरह पीट रहा है.

गालियों की बौछार के बीच बेल्ट से लगातार वार किए जा रहे हैं, जबकि टिकटिंग अधिकारी ने उसे कसकर पकड़ रखा है ताकि वह भाग न सके. वीडियो में यह भी सुना जा सकता है कि दोनों कर्मचारी यात्री को ट्रेन से नीचे फेंकने की धमकी दे रहे हैं. वहीं, आसपास खड़े लोग तमाशबीन बने हुए हैं और कोई भी बीच-बचाव नहीं कर रहा.

वायरल हो रहे इस वीडियो में गाली-गलौच की भरमार है. वीडियो में टीटीई को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "इसकी डंडे से पिटाई करो," जिससे साफ है कि बेल्ट से पिटाई करने से उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ. इसके बाद वीडियो के दूसरे हिस्से में दिखता है कि टीटीई खुद खड़ा होकर यात्री के सिर पर अपने जूते से वार करता है. मारपीट के इस भयावह घटना को देखकर कुछ लोग टीटीई को रुकने के लिए कहते हैं, लेकिन उन्हें भी शांत करा दिया जाता है. इस पूरी घटना ने सोशल मीडिया पर आक्रोश फैला दिया है.

वीडियो देखने वाले लोग सवाल उठा रहे हैं, 'आखिर किस बात पर टीटीई ने इतनी बेरहमी से यात्री को पीटा? क्या यह टिकट का मामला था?" लोग रेलवे कर्मचारियों द्वारा दी गई इस तरह की तालिबानी सजा पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने रेल मंत्री को टैग करते हुए इन दोनों कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. एक यूजर ने लिखा, "क्या यही है रेलवे की फाइव-स्टार सर्विस?" वहीं, अन्य लोग इन कर्मचारियों को "रेलवे के गुंडे" कह रहे हैं और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. इस घटना ने रेलवे कर्मचारियों के आचरण और यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Viral Video
अगला लेख