लो पैसे तुम्हें किन्नर बनाएंगे, UP के इस गांव में युवाओं को जबरन बनाया जा रहा किन्नर; यहां होता है ऑपरेशन
यूपी से एक खबर सामने आई है, जहां किन्नरों के गुट आपस में भिड़ गए हैं. जहां एक गुट ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह युवाओं को पैसों का लालच देकर जबरन किन्नर बना रहे हैं. इसके लिए वह नवयुवकों को नशे के इंजेक्शन देते हैं. जहां कानपुर के अस्पताल में उनका जेंडर चेंज करवाया जाता है.

उत्तर प्रदेश से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है,जहां दो किन्नर के गुटों के बीच विवाद हो गया. दोनों पक्ष पुलिस थाने पहुंचे और अपनी शिकायतें दर्ज करवाई. जहां एक पक्ष ने आरोप लगाया है कि विपक्षी गुट युवाओं को लालच देकर उन्हें किन्नर बना रहा है. वहीं, दूसरे पक्ष ने कहा कि यह आरोप बेबुनियाद है. यह मामला सिर्फ पैसों का है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक यह मामला अतर्रा कोतवाली क्षेत्र का है. जहां दो किन्नरों के गुट में दबदबे को लेकर संघर्ष जारी है. जहां पीड़ित पक्ष का कहना है कि विपक्षी युवाओं को पैसे के लालच के बदले उन्हें किन्नर बनाने का काम कर रहे हैं. जहां पहले युवक को अपने साथ रख उन्हें नशीले इंजेक्शन देते हैं.
कानपुर में होता है ऑपरेशन
इसके बाद उन्हें कानपुर के अस्पताल में एडिमट कर उनका ऑपरेशन के जरिए जेंडर बदलवाया जाता है. अब तक करीब 6 लोगों को जबरदस्ती किन्नर बनाया जा चुका है. इतना ही नहीं, इसके आगे उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि अगर कोई इसके खिलाफ बोलता है, तो उसके साथ हिंसा की जाती है. अब इस मामले में पीड़ित पक्ष ने कार्रवाई की मांग उठाई है.
ये भी पढ़ें :कानपुर में बेखौफ गैंगस्टर! गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर DCP ऑफिस के बाहर स्टंट, देखें वीडियो
विपक्ष ने आरोपों का बताया बेबुनियाद
विपक्ष ने इन आरोपों को खारिज किया है. साथ ही, कहा है कि यह पैसों का मामला है. इसके आगे उन्होंने कहा कि अगर उन्हें यह परेशानी थी, तो आज तक पुलिस में शिकायत क्यों नहीं की. फिलहाल दूसरे पक्ष ने भी पुलिस ने जांच करने की मांग की है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
इस मामले में एसपी के ऑफिस में दोनों गुटों के बीच माहौल गर्म हो गया. जहां पुलिस स्टाफ ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद मामला शांत हुआ. जहां पुलिस ने दोनों पक्षों को कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है. वहीं, डीएसपी प्रवीण कुमार यादव ने कहा कि मामला सामने आया कि लोगों को जबरदस्ती किन्नर बनाया जा रहा है. अब इस मामले की जांच शुरू हो चुकी है.