Begin typing your search...

हाथरस के बाद मेरठ में कांड, प्रदीप मिश्रा की कथा में मची भगदड़, महिलाएं-बुजुर्ग हुए घायल

हाथरस के बाद मेरठ में कथा के दौरान भगदड़ मच गई. दरअसल मेरठ में प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण कथा हो रही थी. इस दौरान भीड़ के बेकाबू होने के कारण महिलाएं घायल हो गईं. हालांकि, मौके पर पुलिस और मेडिकल टीम मौजूद है.

हाथरस के बाद मेरठ में कांड, प्रदीप मिश्रा की कथा में मची भगदड़, महिलाएं-बुजुर्ग हुए घायल
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 20 Dec 2024 3:04 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान भगदड़ मच गई. इसके चलते कई लोग घायल हो गए. इनमें महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं. प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण की कथा का आज छठा दिन था. जहां कल यानी 21 दिसबंर को कथा समाप्त होनी थी, लेकिन आज भीड़ के बेकाबू होने के चलते यह हादसा हुआ.

इस बारे में अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं.कहा जा रहा है कि कथा में लोकल पुलिस तैनात थी, लेकिन भीड़ बेहद ज्यादा होने के बाद यह हादसा हुआ. साथ ही, घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है.

भीड़ हुई बेकाबू

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एंट्री गेट पर खड़े लोग पंडाल के अंदर घुसने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इसके बाद अचानक से महिलाएं एक-दूसरे पर गिरने लगती हैं. इस दौरान दूसरे लोग महिलाओं को बचा रहे थे.

घटना पर एसएसपी का बयान

इस मामले में मेरठ के एसएसपी ने आज तक से बात की है. एसएसपी का कहना है कि भीड़ ज्यादा हो गई थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ. इसके आगे उन्होंने बताया कि भगदड़ में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है. वहीं, दूसरी ओर स्थिती को पूरी तरह से कंट्रोल कर लिया गया है. इसके अलावा, पंडाल में पुलिस अधिकारी से लेकर मेडिकल टीम तक मौजूद है.

हाथरस कांड

कथा के दौरान भगदड़ का यह दूसरा मामला है. इस साल जुलाई के महीने में हाथरस में भी ऐसी ही भयावह घटना हुई थी. जहां भोले बाबा की कार्यक्रम में भगदड़ मचने के कारण 120 लोगों की मौत हो गई, जहां 150 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इस हताहत में महिलाएं और बच्चों की संख्या ज्यादा थी.

अगला लेख