Begin typing your search...

फ्लाईओवर से झुग्गी पर गिरी कार, फिर भी नहीं हुआ बाल बांका, प्रेग्नेंट महिला ने दिया बच्चे को जन्म

गाजियाबाद के फ्लाईओवर से एक गाड़ी 30 फीट नीचे झुग्गी पर जा गिरी. इसके कारण तीन लोगों को चोट आई, जिसमें दो बच्चे और एक प्रेग्नेंट महिला शामिल है, जिसे एक हेल्दी बच्चे को जन्म दिया है. इस मामले में पुलिस ने चार अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

फ्लाईओवर से झुग्गी पर गिरी कार, फिर भी नहीं हुआ बाल बांका, प्रेग्नेंट महिला ने दिया बच्चे को जन्म
X
( Image Source:  META AI )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 28 Nov 2025 4:55 PM IST

गाजियाबाद में एक कार एक्सिडेंट हुआ, जहां गाड़ी फ्लाईओवर से झुग्गी पर गिर गई. इसके कारण एक प्रेग्नेंट महिला के सिर में चोट आई है. पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने बच्ची को जन्म दिया है. 2 अप्रैल की शाम तक मधु बेहोश थी. बता दें कि मधु और संदीप के चार बेटे हैं. पांचवी बच्चा उनकी बेटी हुई है.

जब यह हादसा हुआ, तब झुग्गी में मधु के साथ 8 साल का शिवम और 3 साल का बल्लू था. वहीं, संदीप घर के बाहर सो रहा है. ऐसे में दोनों लड़कों को चोट आई है, लेकिन उनकी हालत सही है.

सीसीटीवी फुटेज

यह घटना कवि नगर की है, जहां आरडीसी फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़कर एक ग्रे स्विफ्ट 30 फीट नीचे झुग्गी में जा गिरी. रेलवे ट्रैक के बगल में पूरा इलाका बस्ती का है. जहां पुलिस वालों के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगी, जिसमें यह साफ दिख रहा है कि गाड़ी उत्तर प्रदेश की है, जिसमें चार लोग थे.

पुलिस को नशे में होने का शक

ये लोग कवि नगर से हापुड़ चुंगी होते हुए सिहानी गेट जा रही थी. इस मामले में पुलिस को शक है कि गाड़ी में मौजूद लोग नशे में थे. वह खाना खाने के बाद घर जा रहे थे. इस दौरान गाड़ी पर कंट्रोल खो गया.

कार मालिक की हुई पहचान

पुलिस ने कार मालिक की पहचान मोदीनगर के रहने वाले जावेद के रूप में हुई है. और उसे पूछताछ के लिए लाने के लिए एक टीम भेजी है. इसके आगे पुलिस का कहना है कि उन्हें यह पता लगाना है कि क्या हादसे के दौरान वह कार में था या नहीं.

एफआईआर दर्ज

पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए आस-पास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है. इन चार अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 281 (तेज गति से गाड़ी चलाना) और 125बी (दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालकर गंभीर चोट पहुंचाना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई.

UP NEWS
अगला लेख