Begin typing your search...

नोएडा से मेरठ तक लगे Sorry Bubu के पोस्टर, कोई 'आशिकी' तो कोई बता रहा 'मार्केटिंग का फंडा'

नोएडा से लेकर मेरठ तक, एक पोस्टर ने खलबली मचा दी है. इस पोस्टर में सॉरी बुबु लिखा हुआ है. सोशल मीडिया पर लोग पोस्टर को शेयर कर कई तरह की बातें कर रहे हैं. पुलिस को भी समझ नहीं आ रहा है कि इस पोस्टर को किसने लगाया. फिलहाल, नोएडा पुलिस ने आरोपी की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया है.

नोएडा से मेरठ तक लगे Sorry Bubu के पोस्टर, कोई आशिकी तो कोई बता रहा मार्केटिंग का फंडा
X
( Image Source:  X )

Sorry Bubu Posters In Noida-Merrut: नोएडा से लेकर मेरठ तक एक अजीबोगरीब पोस्टर ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस पोस्टर में लिखा है- Sorry BuBu. नोएडा में ये पोस्टर बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर लगाए गए हैं. इस पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्टरों को देखकर नोएडा पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है. वह सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन एरिया में लगे इन पोस्टरों की सच्चाई जानने के लिए सीसीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. हालांकि, अभी तक आरोपी को पकड़ा नहीं जा सकता है.

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

सोशल मीडिया पर पोस्टर को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है. कोई इसे प्रेमिका से माफी मांगने का तरीका मान रहे हैं तो कोई इसे किसी बड़े मार्केटिंग कैंपेन का हिस्सा बता रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि यह किसी फिल्म, वेबसीरीज या ब्रांड प्रमोशन की स्ट्रैटजी हो सकती है. हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

'आजकल के आशिकों को क्या ही कहा जाए'

चंपारन वाला नाम के यूजर ने लिखा, आजकल के आशिकों को क्या ही कहा जाए. किसी की बाबु गुस्सा हो गई है तो उसने, UP के नोएडा से लेकर मेरठ की मुख्य दीवारों पर सॉरी बुबु (Sorry BuBu) के पोस्टर लगा दिए हैं. और जब यह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कुछ लोग बोल रहे हैं- प्यार का मामला है, तो कुछ का कहना है- किसी ने शरारत की है , लेकिन वीडियो को देखने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपित की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं.

सूरज कुमार नाम के यूजर ने कहा कि यह वाकई में दिलचस्प है. प्यार में अपनी भावनाओं को इस तरह व्यक्त करना कुछ नया है. इससे यह साबित होता है कि लोग अपने रिश्तों को कितनी गंभीरता से लेते हैं.

नोएडा पुलिस ने स्पेशल टीम का किया गठन

नोएडा की सेक्टर 39 पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वह सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. आरोपी की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम का किया गया है. हालांकि, शुरुआत में पुलिस इसे किसी सिरफिरे की शरारत मान कर चल रही है. पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि अगर उन्हें आरोपी के बारे में जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को बताएं.

UP NEWS
अगला लेख