टेबल पर रखे थे 70 करोड़, कंपनी ने स्टाफ से कहा - जितना उठा सको उठा लो, Video वायरल
चीन के हेनान में जहां एक कंपनी ने अपने वर्कर्स के आगे करोड़ों की नकदी बिछा दी और उन्हें 15 मिनट की अवधि में जितना चाहे उतना उठाने को कहा. कंपनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.एक चीनी क्रेन कंपनी ने कथित तौर पर अपने एम्प्लाइज को साल के अंत में बोनस के रूप में 11 मिलियन डॉलर, लगभग 70 करोड़ रुपये की पेशकश की है.

इस दुनिया का हर व्यक्ति अपनी जॉब के दौरान अपनी सैलरी से अधिक कमाने की चाह रखता है. लेकिन अगर ऐसे ही में आपकी कंपनी आपके सामने नोटों का ढेर रख दे तो क्या होगा?. जरूर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. कुछ ऐसा ही हुआ चीन के हेनान में जहां एक कंपनी ने अपने वर्कर्स के आगे करोड़ों की नकदी बिछा दी और उन्हें 15 मिनट की अवधि में जितना चाहे उतना उठाने को कहा. कंपनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
एक चीनी क्रेन कंपनी ने कथित तौर पर अपने एम्प्लाइज को साल के अंत में बोनस के रूप में 11 मिलियन डॉलर, लगभग 70 करोड़ रुपये की पेशकश की है, केवल एक शर्त के साथ आप उतना ही घर ले जाएं जितना आप गिन सकें. हेनान माइनिंग क्रेन कंपनी लिमिटेड में नकदी मेज पर रख दी गई थी और कंपनी के वर्कर्स के पास अपने साल के अंत के बोनस को लूटने के लिए 15 मिनट थे. सबसे पहले यह वीडियो डॉयिन और वीबो जैसी चीनी सोशल मीडिया साइटों पर शेयर किया गया, बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहुंच गया.
जितना चाहो ले जाओ
वायरल क्लिप में एक विशाल मेज पर फैले पैसों के ढेर दिखाई दे रहे हैं. वर्कर्स जितना संभव हो उतना पैसा हड़पते दिखे. एक कर्मचारी ने कथित तौर पर 15 में 100,000 युआन, लगभग 12.07 लाख रुपये एकत्र किए. वायरल वीडियो के साइड नोट में लिखा है, 'हेनान कंपनी अपने साल के अंत के बोनस के लिए लाखों रुपये दे रही है. एम्प्लॉई जितना चाहें उतना कैश घर ले जा सकते हैं.'
यूजर्स ने कहा शानदार
सोशल मीडिया पर लोग हैरान और खुश थे. जहां कुछ लोगों कंपनी के इस फैसले की तारीफ की वहीं कुछ लोगों ने कंपनी को ट्रोल करते हुए सवाल उठाए. एक यूजर ने कहा, 'यह वाकई इंस्पिरेशनल और शानदार है. एक अन्य ने कहा, 'मैं इसी तरह की कागजी कार्रवाई चाहता हूं, लेकिन कंपनी की अन्य योजनाएं थीं.' किसी ने टिप्पणी की, 'आप इतना दिखावा करने के बजाए वर्कर्स के अकाउंट में भी पैसे डाल सकते थे.'यह पहली बार नहीं था जब हेनान माइनिंग क्रेन कंपनी ने अपने उदार बोनस के लिए सुर्खियां बटोरीं. 2023 में, कंपनी ने अपने एनुअल डिनर के दौरान अपने एम्प्लाइज को बड़ी मात्रा में कैश बांटा था.