Begin typing your search...

बेल्ट निकाली और... सीतापुर में शिकायत की सफाई देने आए हेडमास्टर ने BSA को ऑफिस में पीटा, फोन भी तोड़ा | VIDEO

Sitapur News: सीतापुर जिले में एक शिक्षक ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) अखिलेश प्रताप सिंह पर उनके कार्यालय में बेल्ट से हमला कर दिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. जब बीएसए ने पुलिस को कॉल करने के लिए फोन उठाया, तो आरोपी ने उनका फोन छीनकर तोड़ दिया.

बेल्ट निकाली और... सीतापुर में शिकायत की सफाई देने आए हेडमास्टर ने BSA को ऑफिस में पीटा, फोन भी तोड़ा | VIDEO
X
( Image Source:  @hindipatrakar )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 24 Sept 2025 9:49 AM IST

Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर से लड़ाई का चौंकाने वाला सामने आया है. यहां पर एक शिक्षक और बीएसए अधिकारी की आपस में भयंकर मारपीट देखने को मिली. दोनों एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाते वीडियो में कैद हो गए. अब यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. हैरानी वाली बात यह है कि यह सब एक सरकारी ऑफिस के अंदर हुआ.

जानकारी के अनुसार, टीचर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) अखिलेश प्रताप सिंह के कार्यालय में घुसे और फिर उन पर बेल्ट से हमला करने लगे. सिंह पर लोहे लगे कुंदे वाली बेल्ट से अचानक हमला किया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. आरोपी की पहचान प्राथमिक विद्यालय नदवा में हेडमास्टर बृजेंद्र कुमार वर्मा के रूप में हुई.

अधिकारी और टीचर की लड़ाई

आरोपी शिक्षक बृजेंद्र कुमार वर्मा ने एक मामले में लापरवाही की थी. इस पर BSA ने उनकी फटकार लगाई थी, जिससे शिक्षक आगबबूला हो गए. उन्होंने पहले को BSA के साथ गाली-गलौज की. फिर कमर से बेल्ट निकालकर उन पर हमला कर दिया. इतना ही नहीं आरोपी शिक्षक ने BSA का फोन भी छीनकर तोड़ दिया.

सरकारी दफ्तर मानो कुश्ती का मैदान बन गया हो. सारे स्टाफ और स्थानीय लोग भी यह दंगल देखने इकट्ठा हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया. पुलिस इस मामले की जांच की जा रही है और मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है. यह घटना सरकारी दफ्तरों में बढ़ती अनुशासन की कमी को दिखाती है.

क्यों हुआ विवाद?

एक महिला टीचर ने आरोपी के खिलाफ शिकायत की थी. बीएसए ने शिक्षक को कार्यालय में बुलाकर इस मामले की जांच की थी. शिक्षिका ने आरोप लगाया था कि आरोपी शिक्षक ने एक पत्र को राजनीतिक ग्रुपों में वायरल किया था, जिससे विवाद खड़ा हो गया.

आरोपी शिक्षक वर्मा अपने खिलाफ दर्ज शिकायत के बारे में स्पष्टीकरण मांगने बीएसए के पास पहुंचे थे. वहां जाकर अधिकारी को 4-5 सेकंड तक बेल्ट से मारते रहे उनका बचाव करने प्रेम शंकर मौर्या आए तो उनके भी लड़ाई करने लगे. पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में लिया और अपने साथ ले गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

UP NEWSViral Video
अगला लेख