Begin typing your search...

'ये बंदूक लेकर मेरे से बोला 5 हजार में चलेगी', पिस्टल दिखाकर युवती को कार में खींचने की कोशिश, VIDEO वायरल

आगरा की सड़कों पर शनिवार की रात शर्मनाक नजारा देखने को मिला. सरकारी स्कूल का एक शिक्षक शराब के नशे में इस कदर बहक गया कि सरेआम एक युवती से अश्लील प्रस्ताव देने लगा. उसने युवती का हाथ पकड़कर कहा- '5 हजार में चलेगी' और कार में घसीटने की कोशिश की. जब युवती ने डटकर विरोध किया तो आरोपी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाल धमकाने की हेकड़ी दिखाई.

ये बंदूक लेकर मेरे से बोला 5 हजार में चलेगी, पिस्टल दिखाकर युवती को कार में खींचने की कोशिश, VIDEO वायरल
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 22 Sept 2025 7:17 PM

उत्तर प्रदेश के आगरा के सड़कों पर शनिवार की रात शर्मनाक नजारा देखने को मिला. सरकारी स्कूल का एक शिक्षक शराब के नशे में इस कदर बहक गया कि सरेआम एक युवती से अश्लील प्रस्ताव देने लगा. उसने युवती का हाथ पकड़कर कहा- '5 हजार में चलेगी' और कार में घसीटने की कोशिश की. जब युवती ने डटकर विरोध किया तो आरोपी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाल धमकाने की हेकड़ी दिखाई. मगर युवती की बहादुरी के आगे उसकी सारी दबंगई हवा हो गई.

इस पूरे घटनाक्रम ने कारगिल चौराहे पर मौजूद लोगों को दहशत और गुस्से में डाल दिया. आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई, लेकिन आरोपी शिक्षक मौके से कार लेकर भाग निकला. हालांकि, शिकायत मिलते ही पुलिस ने उसे धर दबोचा और अब आरोपी हवालात में है.

युवती ने दिखाई हिम्मत, नशे में धुत टीचर की टूटी हेकड़ी

जानकारी के मुताबिक पीड़िता थाना जगदीशपुरा क्षेत्र की रहने वाली है. शनिवार रात करीब 9:30 बजे वह अपने दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में डिनर करने पहुंची थी. स्कूटी बाहर खड़ी कर पानी लेने निकली तो कार में बैठे दो लोगों ने उसे आवाज दी. “5 हजार में चलेगी?”. युवती ने अनसुना कर आगे बढ़ने की कोशिश की लेकिन आरोपी कार से उतरकर उसका हाथ पकड़ लिया और कार की ओर खींचने लगा.

युवती ने साहस दिखाते हुए जमकर मुकाबला किया और जोर-जोर से शोर मचाया. तभी मौके पर भीड़ जमा हो गई और लोग आरोपी को पकड़ने लगे. गुस्साई भीड़ को देख आरोपी ने पिस्टल निकालकर धमकाने की कोशिश की, लेकिन युवती और राहगीरों ने उसका सामना किया.

वीडियो बना कर वायरल किया, भाग खड़ा हुआ आरोपी

मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी शिक्षक की कार की चाबी निकाल ली और मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू कर दी. यह देखकर आरोपी हाथ छुड़ाकर भाग निकला. आरोप है कि उसके साथी ने युवती पर कार चढ़ाने की भी कोशिश की. हालांकि, पीड़िता ने तुरंत वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

आरोपी की पहचान, हथियार जब्त

पुलिस जांच में आरोपी की पहचान राधा कुंज, सिकंदरा निवासी श्यामवीर सिंह के रूप में हुई है, जो मथुरा के बलदेव स्थित सरकारी स्कूल में शिक्षक है. पुलिस ने उसकी कार और लाइसेंसी पिस्टल जब्त कर ली है. अधिकारियों ने बताया कि पिस्टल का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है और आरोपी के साथी की तलाश भी जारी है.

डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने कहा कि “आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी और जानलेवा कृत्य जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पीड़िता के बयान कोर्ट में दर्ज कराए जाएंगे.

अगला लेख