कहां है नाबालिग लड़की के साथ संबंध बनाने वाला पूर्व बीजेपी नेता गौरीशंकर, पुलिस हिरासत में या फरार? यूजर्स उठा रहे सवाल
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के पूर्व बीजेपी नेता गौरीशंकर अग्रहरि का नाबालिग संग आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. बयान में उन्होंने वीडियो को फर्जी बताया, लेकिन अब सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं कि वे पुलिस हिरासत में हैं या फरार.

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में बीते कुछ दिनों पहले पूर्व बीजेपी नेता गौरीशंकर अग्रहरि का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में देखा गया कि गौरीशंकर अग्रहरि एक नाबालिग लड़की के साथ सेक्स हरकत करते हुए नजर आ रहे थे और दावा किया जा रहा था वहां उपस्थित किसी महिला ने वीडियो बना लिया है. वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने इसे सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर करना शुरू कर दिया और भाजपा पार्टी पर भी सवाल उठाए गए.
पार्टी ने वायरल वीडियो के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए गौरीशंकर को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसके बावजूद, गौरीशंकर का बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया और लोग उनके वीडियो को धाकड़ कांड भी बता रहे हैं. वीडियो वायरल होने पर गौरीशंकर अग्रहरि ने कहा कि “सब कुछ किसी और ने मेरा चेहरा लगाकर किया है. उन्होंने आगे कहा कि, यह सब चलता रहता है.'
पार्टी की कार्रवाई और विवाद
सोशल मीडिया पर गौरीशंकर का बयान वायरल होने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि पार्टी ने केवल उन्हें निष्कासित किया या उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हुई. यूजर्स यह जानना चाहते हैं कि वर्तमान में गौरीशंकर अग्रहरि पुलिस की हिरासत में हैं या फरार हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार पूछ रहे हैं कि आखिर गौरीशंकर अग्रहरि की वर्तमान स्थिति क्या है. कई लोगों ने सवाल उठाए कि पार्टी द्वारा केवल निष्कासन करना पर्याप्त है या उन्हें कानून के तहत भी सजा मिलनी चाहिए.
गौरीशंकर अग्रहरि के वीडियो पर यूजर्स ने बताया रेपिस्ट
गौरीशंकर अग्रहरि के वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि, यह सिद्धार्थनगर के भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौरी शंकर अग्रहरी हैं पिछले 30 साल से बीजेपी में है, नाबालिक बच्ची का दुष्कर्म करते हुए पकड़े गए, पहले अपनी बेटियों को भाजपा नेताओं से बचाइए उसके बाद पढ़ाइए, Múbãrīk-Mëwãtī नाम के एक यूजर ने लिखा कि, 52 साल के गौरी शंकर जिला उपाध्यक्ष भाजपा नेता 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ रेप करते हुए पकड़े गए.
सागर मिश्रा नाम के एक यूजर ने लिखा कि, नेताजी का 'कारनामा' और भाजपा की 'मर्यादा'! सिद्धार्थनगर के भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रहरी का घिनौना वीडियो वायरल हुआ तो पार्टी ने झट से निकाल दिया! वाह क्या न्याय है! 30 साल पुराने कार्यकर्ता को एक दिन में बाहर का रास्ता! नाबालिग के साथ गंदी हरकत करने वाले को कोई बचाव नहीं! नेताजी कहते हैं 'ये सब चलता रहता है' - वाह क्या सोच है! असली सवाल ये है:क्या सिर्फ वीडियो वायरल होने पर ही कार्रवाई होगी? पार्टी के भीतर इन चरित्रहीनों की जांच क्यों नहीं होती? बलिया के बबन सिंह, मध्यप्रदेश के मनोहर लाल धाकड़ के बाद अब ये - कितने और छुपे हैं? जो नाबालिगों की सुरक्षा नहीं कर सकते, वो देश की सुरक्षा कैसे करेंगे? गौरीशंकर अग्रहरी जैसे लोग वीडियो को "एडिटेड" और "राजनीतिक साजिश" बता रहे हैं! अरे भैया, तुम्हारा चेहरा भी एडिट है क्या?'