Begin typing your search...

रंग में पड़ा भंग! शाहजहांपुर में होली जुलूस में बवाल, RAF पर फेंके गए ईंट-पत्थर; पुलिस ने लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

​उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में होली के मौके पर निकाले गए लाट साहब के जुलूस के दौरान हिंसा भड़क उठी. सदर बाजार थाना क्षेत्र के खिरनीबाग चौराहे पर जुलूस में शामिल लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस दौरान, नाराज भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई.

रंग में पड़ा भंग! शाहजहांपुर में होली जुलूस में बवाल, RAF पर फेंके गए ईंट-पत्थर; पुलिस ने लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
X

Chaos during Holi Procession In Shahjahanpur: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में होली के जुलूस के दौरान हिंसा भड़क उठी, जिससे पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. यह घटना सदर बाजार थाना क्षेत्र के खिरनीबाग इलाके में हुई, जहां लाट साहब के जुलूस के दौरान हुड़दंगियों ने पथराव किया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) ने लाठीचार्ज किया और उपद्रवियों को खदेड़ा.

शहर में होली और जुमे की नमाज के एक साथ पड़ने के कारण विशेष सतर्कता बरती जा रही थी. मस्जिदों को तिरपाल से ढंका गया था, और मुस्लिम समाज ने नमाज का समय आगे बढ़ा दिया था. इसके बावजूद, खिरनीबाग चौराहे पर पुलिस और जुलूस में शामिल लोगों के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

पुलिस ने लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

पुलिस ने रंग खेल रहे और जुलूस में शामिल लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस दौरान नाराज लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई. इसके अलावा, चौक कोतवाली क्षेत्र के कच्चा कटरा मोड़ पर भी दो पक्षों में मारपीट हुई, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे.

'आरएएफ पर जूते-चप्पल और ईंट-पत्थर फेंके गए'

घंटाघर इलाके में भीड़ को नियंत्रित करने के प्रयास में आरएएफ पर जूते-चप्पल और ईंट-पत्थर फेंके गए, जिसके जवाब में आरएएफ ने लाठीचार्ज किया और हुड़दंगियों को खदेड़ा.

इन घटनाओं के बावजूद, राज्य के अन्य जिलों में होली और जुमे की नमाज का आयोजन शांतिपूर्ण रहा. शाहजहांपुर में हुई इन घटनाओं के बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है ताकि आगे कोई अप्रिय घटना न हो.

UP NEWSहोली 2025
अगला लेख