संभल के शाही जामा मस्जिद में शांति से अदा हुई जुमे की नमाज, सुरक्षा में तैनात रहे पुलिसकर्मी
संभल में होली और जुमे की नमाज को लेकर सख्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. पिछले साल की हिंसा को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है. पुलिस अधीक्षक केके बिश्नोई खुद निगरानी कर रहे हैं. जामा मस्जिद में शांति से नमाज अदा की गई. स्थानीय लोगों ने प्रशासन के प्रयासों की सराहना की. पुलिस ने अफवाहों से बचने और सौहार्द बनाए रखने की अपील की.

संभल में इस बार होली को लेकर सुरक्षा के बेहद सख्त इंतजाम किए गए हैं. खासकर, पिछले साल हुई हिंसा के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. इस बार होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने से पुलिस की चुनौती बढ़ गई है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) केके बिश्नोई ने खुद मोर्चा संभाल रखा है.
संभल की जामा मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज पूरी शांति के साथ अदा की गई. नमाज के दौरान बड़ी संख्या में नमाजी मस्जिद में जुटे, लेकिन प्रशासन के कड़े सुरक्षा बंदोबस्त की वजह से माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण बना रहा. इस बार होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने की वजह से पुलिस-प्रशासन पहले से सतर्क था. उन्होंने पहले ही निर्देश जारी कर दिए थे कि नमाज और होली का जुलूस तय समय पर पूरा किया जाए, जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो.
स्थानीय लोगों ने प्रशासन के इस कदम की सराहना की और बताया कि शहर में सांप्रदायिक सौहार्द कायम है. पुलिस ने भी लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की, ताकि सभी त्योहारों को प्रेम और एकता के साथ मनाया जा सके. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
संभल सीओ ने क्या कहा?
संभल के सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि सभी ने प्यार से होली मनाई है. अब लोग नमाज़ अदा करने जा रहे हैं, और यह भी शांतिपूर्वक होगी. होली का जुलूस बहुत बड़ा था, जिसमें लगभग 3000 लोग शामिल हुए थे, लेकिन सब कुछ शांतिपूर्वक हुआ है.