जेल में फूटा कैदियों का गुस्सा, साहिल की कर दी पिटाई; शव पर मिट्टी डालकर पौधा लगाने का था प्लान
साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी ने मिलकर सौरभ राजपूत की नृशंस हत्या की. हत्या से पहले उन्होंने कई दिनों तक चाकू से वार करने की रिहर्सल की. शव को छिपाने के लिए तांत्रिक क्रियाएं भी की गईं. जेल में बंदियों ने साहिल की पिटाई कर दी. दोनों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. यह हत्याकांड सनसनीखेज मोड़ ले चुका है.

एक सनसनीखेज हत्याकांड में जेल में बंद साहिल शुक्ला पर अन्य कैदियों ने हमला कर दिया. अधिवक्ताओं द्वारा कचहरी में पीटे जाने के बाद, जेल में भी साहिल को बंदियों के गुस्से का सामना करना पड़ा. जेल अधिकारियों ने समय रहते हस्तक्षेप कर उसे बचाया. साहिल ने हमले के बाद कैदियों को बताया कि सौरभ की हत्या का असली मास्टरमाइंड मुस्कान ही थी, जो अपने पति से छुटकारा पाना चाहती थी.
इस हत्याकांड की जड़ें मुस्कान की जन्मदिन पार्टी से जुड़ी हैं, जहां सौरभ और मुस्कान के डांस का वीडियो देखकर साहिल नाराज हो गया था. उसी रात हत्या की योजना बनी थी, लेकिन सौरभ ने वह कोल्ड ड्रिंक नहीं पी, जिसमें बेहोशी की दवा मिलाई गई थी. इसके बाद 3 मार्च की रात को खाने में नशीली दवा मिलाकर उसे बेहोश किया गया और फिर साहिल और मुस्कान ने मिलकर सौरभ की हत्या कर दी.
हत्या के बाद घूमने गए थे हिमाचल
हत्या के बाद दोनों ने सिर और हाथ अलग कर उन्हें तांत्रिक क्रियाओं के लिए इस्तेमाल किया. फिर शव को ड्रम में सीमेंट से भरकर छुपा दिया गया. इसके बाद दोनों हिमाचल घूमने चले गए. लौटने के बाद मुस्कान ने खुद ही पुलिस को इस जघन्य अपराध की जानकारी दी, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
मिल गया सरकारी वकील
जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि पहले ही दिन से मुस्कान और साहिल की सुरक्षा बढ़ाई थी. हालांकि, दोनों को अब तक जेल में मिलने कोई नहीं आया. दोनों के आवेदन पर उन्हें सरकारी अधिवक्ता मुहैया करा दिया गया है. इसी बीच, जेल में साहिल और मुस्कान द्वारा नशे की गोलियां मांगने की बात भी सामने आई है, जिसके चलते उन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
रोजाना गटकते थे दो बोतल शराब
मुस्कान और साहिल नशे के आदी है, हिमाचल के टूर पर रोजाना दो बोतल शराब की गटक रहे थे. ऐसे में अचानक ही नशा बंद होने से दोनों में बैचेनी हो रही है. बंदियों से दोनों नशे की गोलियां मांग रहे है. बताया जाता है कि कचहरी में डेट पर जाने वाले बंदियों से साहिल ने नशे की गोलियां मांगी है. मुस्कान और साहिल पर हर समय जेल प्रशासन नजर रखे हुए है.
बेटी के जन्म के बाद बिगड़े रिश्ते
इस हत्याकांड की शुरुआत 2016 में हुई थी जब मुस्कान ने सौरभ से प्रेम विवाह किया. 2019 में बेटी पीहू के जन्म के बाद दोनों के बीच तनाव बढ़ने लगा. इसी दौरान मुस्कान की जिंदगी में साहिल की एंट्री हुई, जिससे सौरभ और मुस्कान के रिश्ते में दरार पड़ गई. सौरभ जब लंदन चला गया, तो साहिल और मुस्कान करीब आ गए. सौरभ के भारत लौटते ही उसकी हत्या की योजना बनाई गई.
मुस्कान ने किया था गर्दन पर वार
हत्या से पहले साहिल और मुस्कान ने इसकी पूरी तैयारी की थी. मुस्कान ने 22 फरवरी को दो चाकू खरीदे और आठ दिनों तक रिहर्सल की. जब उसे चाकू चलाने में दिक्कत हुई, तो उसने उस्तरा भी खरीदा. हत्या की रात मुस्कान ने पहले उस्तरे से सौरभ की गर्दन पर वार किया और फिर साहिल ने चाकू से सिर अलग कर दिया.
बेटी को लंदन ले जाना चाहता था सौरभ
सौरभ की हत्या के पीछे मुख्य वजह उसकी बेटी पीहू को लेकर था. सौरभ चाहता था कि पीहू लंदन में उसके साथ रहे, जिसके लिए उसने पासपोर्ट के लिए आवेदन भी कर दिया था. लेकिन मुस्कान को डर था कि इससे साहिल उसे छोड़ सकता है. इसी डर से उसने सौरभ की हत्या की योजना बनाई. हत्या के बाद के कुछ वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें सौरभ अपनी बेटी के लिए कपड़े खरीदते और मुस्कान के साथ नजर आ रहा है. इस हत्याकांड में मुस्कान के इरादे और साहिल की भूमिका पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है.
शव पर मिट्टी डालकर पौधा लगाने का था प्लान
पूछताछ में मुस्कान ने बताया कि पहले ड्रम में शव के ऊपर मिट्टी डालकर पौधा लगाने का विचार आया था. शव से गंद आने की वजह से ड्रम में सीमेंट डालकर सील कर दिया था. ताकि शव की गंध बाहर नहीं आ सके. पुलिस के मिले साक्ष्य से लग रहा था कि मुस्कान को हमेशा साहिल के खोने का डर सताता था. इसलिए वह सौरभ की हत्या कर साहिल से शादी करना चाहती थी. ताकि साहिल उससे कभी अलग न हो सकें. यही कारण है कि स्नैपचैट पर साहिल की मां बनकर बातचीत करती थी.