Begin typing your search...

Bihar Board 12th Result: आज आएगा बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, कितने बजे देख सकेंगे छात्र?

बिहार बोर्ड (BSEB) आज दोपहर 1:15 बजे 12वीं इंटर परीक्षा 2025 के नतीजे जारी करेगा. विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट http://www.interresult2025.com और https://interbiharboard.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस साल 12.92 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार रिजल्ट घोषित करेंगे.

Bihar Board 12th Result: आज आएगा बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, कितने बजे देख सकेंगे छात्र?
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 25 March 2025 12:27 PM IST

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) आज 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करने जा रही है. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी दी कि शिक्षा मंत्री सुनील कुमार 25 मार्च 2025 को दोपहर 1:15 बजे रिजल्ट की घोषणा करेंगे. इस दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ भी मौजूद रहेंगे.

इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों http://www.interresult2025.com और https://interbiharboard.com पर उपलब्ध रहेगा. परीक्षा के नतीजे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुख्य सभागार में घोषित किए जाएंगे. इससे पहले अफवाहें थीं कि रिजल्ट 27 मार्च को आएंगे, लेकिन अब बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि रिजल्ट 25 मार्च को ही जारी होंगे.

रिजल्ट देखने के लिए करें ये प्रोसेस

विद्यार्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन कर सकते हैं. उन्हें अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी भरनी होगी, जिसके बाद उनकी मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी. इस साल इंटर परीक्षा में कुल 12,92,313 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्र थे. परीक्षा 1677 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. अब सभी विद्यार्थी बेसब्री से अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, जो दोपहर 1:15 बजे जारी किए जाएंगे.

बिहार बोर्ड रिजल्ट की रीचेकिंग प्रक्रिया

कई बार ऐसा होता है कि छात्रों को उनके प्राप्त अंकों से संतोष नहीं होता और वे दोबारा मूल्यांकन (रीचेकिंग) के लिए आवेदन करना चाहते हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) छात्रों को यह सुविधा प्रदान करता है ताकि वे अपने उत्तर पुस्तिकाओं की पुनः जांच करवा सकें. यदि कोई छात्र अपने अंकों से असंतुष्ट है, तो वह हर विषय के लिए एक निर्धारित शुल्क देकर रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकता है. बिहार बोर्ड रिजल्ट घोषित होने के बाद रीचेकिंग की तारीख, समय और आवेदन प्रक्रिया की आधिकारिक घोषणा की जाएगी.

2024 में साइंस स्ट्रीम के टॉपर्स

साल 2024 में, बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में साइंस स्ट्रीम के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. टॉपर्स की सूची में पहले स्थान पर मृत्युंजय कुमार रहे, जिन्होंने 96.20% अंक प्राप्त किए. उनके बाद, सिमरन गुप्ता और वरुण कुमार 95.40% अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे. वहीं, प्रिंस कुमार ने 95.20% अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. इन टॉपर्स ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से शानदार उपलब्धि हासिल की और अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बने.

बीते साल का कैसा रहा प्रदर्शन

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में कुल पास प्रतिशत 87.21% रहा था. खास बात यह थी कि लड़कियों ने सभी स्ट्रीम्स में लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था. स्ट्रीम के अनुसार पास प्रतिशत इस प्रकार था...

  • विज्ञान (Science) – 87.80%
  • कला (Arts) – 86.15%
  • कॉमर्स (Commerce) – 94.88%
बिहार
अगला लेख