Begin typing your search...

मेरठ हवाई पट्टी में घुसे 10-15 बदमाश, हेलीकॉप्टर खोलकर ले गए; शिकायत के 4 महीने बाद भी सो रही पुलिस

मेरठ से करीब 4 महीने पहले बदमाश हेलीकॉप्टर चुराकर ले गए थे. यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसके बारे में शिकायत करने के बावजूद भी मेरठ पुलिस 4 महीनों तक कुछ नहीं कर पाई. यहां तक कि बदमाशों ने पायलट के साथ मारपीट भी की थी.

मेरठ हवाई पट्टी में घुसे 10-15 बदमाश, हेलीकॉप्टर खोलकर ले गए; शिकायत के 4 महीने बाद भी सो रही पुलिस
X
हेमा पंत
by: हेमा पंत

Updated on: 13 Sept 2024 6:08 PM IST

10 मई 2024 को मेरठ के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एयर स्ट्रीप में करीबन 10-15 गुंडों ने जबरदस्ती घुसकर हेलीकॉप्टर को तोड़ दिया. इसके बाद वह टूटे हुए हेलीकॉप्टर को ट्रक में लाद कर वहां से चले गए. इस दौरान वहां काम करने वाले कर्मचारियों ने उन्हें रोकने के कोशिश की, जिसमें उनके साथ बदमाशों ने मारपीट की. इस पर एयर एंबुलेंस के पायलट रविंद्र सिंह ने एसएसपी मेरठ विपिन टांडा से बुधवार को शिकायत दर्ज कराई.

शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं

इस शिकायत में रविंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें एप्लीकेशन में इस विषय से जुड़ी मेल की कई कॉपी भी भेजी थी, लेकिन इसके बावजूद भी मेरठ पुलिस अब तक हेलीकॉप्टर चोरी से अनजान थी.

पायलट के साथ की मारपीट

यह घटना मेरठ के परतापुर थाने के अधिकार क्षेत्र में स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हवाई पट्टी पर हुई, जहां 10 मई को हेलीकॉप्टर वीटी टीबीबी खड़ा था.कैप्टन रविंद्र सिंह ने शिकायत में कहा कि एयर स्ट्रिप की सुरक्षा में सेंध लगाकर हेलीकॉप्टर तोड़ना शुरू किया और जब लोकल स्टाफ ने इस बात की खबर पायलट को दी, तो वह मौके पर पहुंचें.

इसके बाद हमलावरों ने पायलट के साथ मारपीट की। इसके बाद हमलावरों ने हेलीकॉप्टर के पार्ट्स ट्रक में लादकर मौके से फरार हो गए। यह घटना चार महीने पहले हुई थी। हालांकि कैप्टन सिंह का आरोप है कि उन्होंने मामले की सूचना पुलिस और एविएशन अधिकारियों को दी थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

बुधवार को शिकायत दर्ज होने तक मेरठ पुलिस इस मामले से अनजान थी. एसएसपी मेरठ विपिन टांडा ने मामले की जांच एएसपी ब्रह्मपुरी अंतरिक्ष जैन को सौंपी है.

अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा

इस खबर के वायरल होते है उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा. सरकार से पूछा की जब यह सब हो रहा था, जब सुरक्षा करने वाले कर्मचारी छुट्टी पर थे क्या.

अगला लेख