Begin typing your search...

कॉल उठा- उठाकर परेशान हो गया...राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाया UP के शख्स का नंबर तो हो गया बवाल

Prayagraj News: हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर प्रयागराज के अंजनी मिश्रा का फोन नंबर प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाया जिससे वह परेशान हो गए. उन्होंने कहा, मैं मेजा का रहने वाला हूं. मुझे अचानक बहुत से फोन कॉल आने लगे. मिश्रा ने कहा कि उस व्यक्ति ने एक स्क्रीनशॉर्ट भी शेयर किया, जिसमें मैंने अपना नंबर देखा.

कॉल उठा- उठाकर परेशान हो गया...राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाया UP  के शख्स का नंबर तो  हो गया बवाल
X
( Image Source:  ani )

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने प्रयागराज के रहने वाले अंजनी मिश्रा का फोन नंबर प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाया. इसके बाद उस शख्स को दिन में सैंकड़ों कॉल आ रही हैं. बार-बार कॉल आने से वह परेशान हो गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंजनी मिश्रा ने बताया कि यह नंबर उन्होंने पिछले 15 सालों से इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्होंने किसी तरह की वोटर नाम हटाने की याचिका भी नहीं दी है. नंबर लीक होने के बाद मिलने वाली कॉल्स से वे दुखी हूं और अब वह कानूनी मदद लेने वाले हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाया नंबर

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में वोट चोरी के आरोप लगाए कि चुनाव आयोग और अन्य लोग मिलकर विरोधी समर्थकों के वोटर नामों को घटा-बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र और महाराष्ट्र के राजुरा क्षेत्र जैसी जगहों का उदाहरण भी दिया.

हालांकि चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के इन आरोपों को गलत और बुनियादी रूप से बे-बुनियाद बताया है. आयोग ने कहा कि किसी का वोटर नाम हटाना बिना उन्हें सुनने का मौका दिए नहीं किया जा सकता. उन आरोपों में ऑनलाइन वोटर नाम हटाने की भी बात कही गई है, जिसे आयोग ने पूरी तरह खारिज किया है.

अंजनी मिश्रा ने बताया सच

प्रयागराज निवासी आज तक से बात करते हुए बताया कि राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो भी रिपोर्ट दिखाई है वह फर्जी है. उन्होंने कहा, मैं मेजा का रहने वाला हूं. मुझे अचानक बहुत से फोन कॉल आने लगे. एक ने कॉल करके कहा कि आपका नंबर वायरल है, फर्जी वोटर वाले में. मिश्रा ने कहा कि उस व्यक्ति ने एक स्क्रीनशॉर्ट भी शेयर किया, जिसमें मैंने अपना नंबर देखा. फिर मैंने राहुल गांधी की पीसी देखी, जिसमें मेरा मोबाइल नंबर दिखाई दिया.

उन्होंने आगे कहा कि पिछले 15 साल से मैं इस नंबर को यूज कर रहा हूं. वह कहते हैं कि हम एक-दो दिन के लिए गए होंगे लेकिन महाराष्ट्र में हमारा जाने का कोई मतलब ही नहीं है और न हम गए. उन्होंने कहा, मेरा पहचान पत्र प्रयागराज का है.

UP NEWS
अगला लेख