बाढ़ के पानी में डूबा दरोगा का घर, मां गंगा को अर्पित किए फूल और दूध; बोले- मैं धन्य हो गया मां, जो आप दरवाजे तक आईं- VIDEO
प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है, जिससे लगभग 200 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं और हजारों घरों में पानी भर गया है. इसी बीच यूपी पुलिस के दारोगा चंद्रदीप निषाद के घर में भी पानी घुस गया, जहां उन्होंने मां गंगा की पूजा कर फूल और दूध अर्पित किया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं.
Prayagraj Flood 2025, SI Chandradeep Nishad viral video : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है. इसके चलते कछारी क्षेत्रों और शहरी इलाकों में भारी तबाही मच गई है. लगभग 200 गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं और सात से अधिक शहरी मोहल्लों में हजारों घरों में पानी घुस गया है. स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है, जलस्तर बढ़ रहा है, और प्रशासन ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और क्यूआरटी टीमों को राहत और बचाव कार्यों में लगा दिया है.
गंगापार और यमुनापार के दर्जनों गांवों में अलर्ट जारी किया गया है, जबकि लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं. इसी बीच प्रयागराज से एक भावनात्मक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात दारोगा चंद्रदीप निषाद अपने घर में घुसे बाढ़ के पानी के बीच मां गंगा की पूजा करते नजर आ रहे हैं.
'मैं धन्य हो गया मां'
दारोगा ने फूल और दूध चढ़ाकर मां गंगा का स्वागत किया और कहा- जय गंगा मैया की. मैं धन्य हो गया मां, जो आप मेरे दरवाजे तक आईं. यह वीडियो प्रयागराज के दारागंज इलाके का बताया जा रहा है, जहां गंगा का पानी दारोगा के घर तक पहुंच गया. हालांकि यह वीडियो किस तारीख का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
रामघाट पूरी तरह जलमग्न, हनुमान मंदिर तक जाने वाले रास्ते पर भी भरा पानी
प्रभावित इलाकों में रामघाट पूरी तरह जलमग्न हो गया है. हनुमान मंदिर तक जाने वाले रास्ते पर भी पानी भर गया है, जिससे वहां आवाजाही बंद कर दी गई है. कई लोग अपने घरों में कैद हैं, जबकि अन्य ने रिश्तेदारों के घरों में शरण ली है. प्रशासन हालात पर लगातार नजर रखे हुए है, लेकिन गंगा और यमुना के रौद्र रूप ने प्रयागराज को मुश्किल हालात में डाल दिया है.





