Begin typing your search...

मेरे घर की बात करता तो गला काट देता... संत प्रेमानंद महाराज को किसने दी धमकी? साधु-संतों में आक्रोश

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है. एक युवक ने फेसबुक पोस्ट में विवादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा कि अगर महाराज ने उसके घर को लेकर कुछ कहा होता, तो वह उनका गला काट देता. यह विवाद संत द्वारा युवाओं को नैतिक जीवन जीने और गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड कल्चर पर सवाल उठाने वाले बयान के बाद भड़का. वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों और साधु-संतों ने गहरा आक्रोश जताया है. उन्होंने सरकार से आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

मेरे घर की बात करता तो गला काट देता... संत प्रेमानंद महाराज को किसने दी धमकी? साधु-संतों में आक्रोश
X
( Image Source:  instagram/premanandji_.maharaj_official )

Premanand Maharaj death threat: वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को एक युवक द्वारा फेसबुक पर जान से मारने की धमकी दी गई है. यह धमकी उनके एक हालिया बयान के बाद सामने आई है, जिसमें उन्होंने समाज में बढ़ते 'गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड' कल्चर पर सवाल उठाते हुए युवाओं को नैतिक और मर्यादित जीवन जीने की सलाह दी थी. इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद आरोपी युवक ने फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डालते हुए लिखा, "अगर वह मेरे घर की बात करता, तो मैं उसका गला काट देता."

बताया जाता है कि युवक मध्य प्रदेश के सतना जिले का रहने वाला है. उसके बयान से लोगों में काफी गुस्सा है.

साधु-संत समाज में भारी आक्रोश

इस पोस्ट के वायरल होने के बाद पूरे साधु-संत समाज में भारी आक्रोश फैल गया है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलारी बाबा ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर कोई प्रेमानंद महाराज की तरफ आंख उठाकर देखेगा, तो साधु समाज उसे बर्दाश्त नहीं करेगा." उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ी तो वे ऐसे अपराधियों की गोली अपनी छाती पर खाने को भी तैयार हैं.

वहीं, महंत रामदास जी ने कहा कि गाय, कन्या और संतों की रक्षा करना हिंदू समाज का कर्तव्य है. जो भी प्रेमानंद महाराज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करेगा, साधु समाज उसे नहीं छोड़ेगा.

आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कारर्वाई

हिंदूवादी संगठनों ने सरकार से मांग की है कि आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी संत-महात्मा के खिलाफ इस तरह की भाषा बोलने का साहस न करे. फिलहाल पुलिस ने धमकी के मामले को संज्ञान में ले लिया है और जांच जारी है.

UP NEWS
अगला लेख