यात्रीगण ध्यान दें... अब इस जंक्शन पर भी रोकी गई लोगों की एंट्री, संगम स्टेशन 28 फरवरी तक है बंद
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है. महाकुंभ मेले और प्रमुख स्थानों पर भारी भीड़ उमड़ी हुई है. इसके चलते संगम रेलवे स्टेशन (दारागंज) बंद होने के बाद अब प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर लोगों की एंट्री रोक दी गई है. यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है. महाकुंभ मेले और प्रमुख स्थानों पर भारी भीड़ उमड़ी हुई है. इसके चलते संगम रेलवे स्टेशन (दारागंज) को 28 फरवरी तक बंद कर दिया गया है. अब प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर भी लोगों की एंट्री रोक दी गई है. यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है.
प्रयागराज के महाकुंभ में देश-विदेश से श्रद्धालु आकर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसे नियंत्रित करने के लिए शासन और प्रशासन की टीम जुटी हुई है. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रयागराज जंक्शन स्टेशन को कुछ घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. प्रशासन द्वारा बार-बार अपील की जा रही है कि श्रद्धालु कुछ घंटों बाद प्रयागराज जंक्शन न जाएं, क्योंकि यात्रियों की भीड़ के कारण स्टेशन को बंद किया गया है.
28 फरवरी तक बंद है संगम रेलवे स्टेशन
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हुई भगदड़ के बाद भारतीय रेलवे ने सभी स्टेशनों को हाई अलर्ट पर रखा है. महाकुंभ की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन (दारागंज) को 28 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया है.
53 करोड़ से ज्यादा लोग लगा चुके हैं डुबकी
अब तक देश-विदेश से आए 53 करोड़ से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. 26 फरवरी, महाशिवरात्रि तक श्रद्धालुओं का आगमन जारी रहेगा. इसे ध्यान में रखते हुए प्रयागराज जंक्शन से घोषणा की गई है कि महाकुंभ मेला क्षेत्र से आने वाले यात्री कुछ घंटे के लिए स्टेशन न आएं.