बेटे से लड़ने वाले बच्चे को महिला ने जड़ा थप्पड़, वीडियो बना रहे पड़ोसी को भी पीटा; Video वायरल
कभी भी बच्चों की लड़ाई में मां-बाप को नहीं पड़ना चाहिए, क्योंकि बच्चे तो वापस से मिल जाते हैं, लेकिन बड़ों में लड़ाई हो जाती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसमें 2 बच्चों की लड़ाई हो जाती है और बच्चे की मां दूसरे बच्चें को तेज से थप्पड़ जड़ देती है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ग्रेटर नोएडा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला ने 6 साल के बच्चे के गाल पर इतनी तेज से थप्पड़ मारा की उसके गाल पर चोट लग गई. वीडियो बना रही महिला को भी आरोपी महिला ने पीटा, जिससे उसका फोन भी गिर गया. वायरल हो रहे वीडियो पर डीसीपी सेंट्रल ने प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा- " गौर सिटी 2 में दो बच्चों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद उनकी माताओं के बीच विवाद हो गया. शिकायत दर्ज कर ली गई है, हम आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं. कार्रवाई की जाएगी." थप्पड़ खाने वाले बच्चे के पिता द्वारा पुलिस से संपर्क करने के बाद शिकायत दर्ज की गई.
क्या था मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा में एक रेजिडेंशियल सोसाइटी में अपने बेटे और एक 6 साल के बच्चे के बीच हुए झगड़े की वजह से महिला नाराज थी. रिपोर्ट में बताया गया है कि बच्चों के बीच हुई लड़ाई के बाद एक बच्चे ने अपनी मां को बुलाया और मां ने आकर अपना आपा खो दिया और बच्चे को तेज से एक थप्पड़ जड़ दिया. जब मामले में सोसाइटी की महिला और बच्चे की मां ने इस बारे में पूछा तो आरोपी महिला ने धमकी दी कि वह फिर से बच्चे को थप्पड़ मारेंगी.
आरोपी महिला ने किया दूसरी महिला पर हमला
वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला को कहते हुए सुना जाता है कि, 'जहां भी मैं उसे अकेला पाऊंगी, मैं उसे थप्पड़ मारूंगी'. वीडियो रिकार्ड कर रही महिला, आरोपी महिला से पूछती है कि- 'तुम हमें बताओ, तुमने बच्चे को क्यों मारा?.' इसके बाद आरोपी महिला वीडियो बना रही महिला को भी थप्पड़ जड़ देती है, जिसकी वजह से उसका फोन भी नीचे गिर जाता है. एक और वीडियो में देखा जा सकता है कि वीडियो रिकार्ड कर रही महिला आरोपी महिला को गाली देती हुई नजर आती है. इसके बाद वहां पर मौजूद लोग मामले को सुलझाने की कोशिश करते हैं.