टीचर्स करते थे 'टॉर्चर', छात्र ने की सुसाइड की कोशिश; अब पुलिस लेगी एक्शन
ग्वालियर के केंद्रीय विद्यालय से चौकाने वाला मामला सामने आया है,जहां एक बच्चे को टीचर परेशान करते थे, जिसकी वजह से उसने सुसाइड करने की कोशिश की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक क्लास 9 के बच्चे ने फिनाइल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. यह कदम छात्र ने बार-बार प्रताड़ित होने पर उठाया है. पुलिस ने ग्वालियर शहर में सरकारी स्कूल के दो टीचर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दोनों टीचर पर आरोप है कि वे बच्चे को परेशान करते थे, जिसके बाद बच्चे ने ये कदम उठाने का सोचा. इस मामले की जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी.
एक अधिकारी का कहना है कि यह घटना 8 नंवबर को हुई थी, लेकिन छात्र का बयान मंगलवार को दर्ज किया गया है.
टीचर्स करते हैं परेशान
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि- "महाराजपुरा थाना क्षेत्र स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 में पढ़ने वाले 14 साल के छात्र ने आत्महत्या करने की कोशिश की. उन्होंने आगे कहा की छात्र ने फिनाइल पीने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा था. "
सुसाइड नोट में कहीं ये बातें
परिजनों को छात्र की कॉपी में एक सुसाइड नोट मिला. जिसने पढ़ हर कोई दंग रह गया. छात्र ने स्कूल की कॉपी में लिखा था-" कि मैं कक्षा 9 का छात्र हूं. मेरी मैम रश्मि गुप्ता और दिवाकर सर मुझे परेशान और प्रताड़ित करते हैं. रश्मि मैम मुझे परीक्षा में फेल करने की धमकी देती हैं. इनसे परेशान होकर मैं यह कदम उठा रहा हूं."
कानूनी कार्रवाई जारी
अधिकारी का कहना है कि जब छात्र ठीक हुआ तो उसका बयान लिया गया, बयान में उसने दो टीचर पर आरोप लगाया है कि वे उसे परेशान करते हैं.
अधिकारी ने आगे कहा कि इसके बाद जूवनाइल जस्टिस (बच्चों की देखभाल एवं प्रोटेक्शन) अधिनियम के प्रावधानों के तहत दोनों टीचर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच पड़ताल की जा रही है.