बीवी निकली पाकिस्तानी एजेंट! शादी के 3 महीने बाद गायब, नोएडा कारोबारी ने लगाए हैरान कर देने वाले आरोप
नोएडा के व्यापारी लोकेश राठी ने अपनी पत्नी पर पाकिस्तानी जासूस होने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि पत्नी चीन और पाकिस्तान जा चुकी है और शादी के तीन महीने बाद लापता हो गई. लोकेश ने पुलिस और केंद्र सरकार से जांच की मांग की है. पासपोर्ट, रिश्तों और धमकियों को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े हुए हैं.

नोएडा के सेक्टर 105 में रहने वाले कारोबारी लोकेश राठी ने अपनी पत्नी पर चौंकाने वाला आरोप लगाया है कि वह एक पाकिस्तानी जासूस हो सकती है. उनकी शादी दिसंबर 2019 में एक मैट्रिमोनियल साइट के जरिए मथुरा की एक महिला से हुई थी. लेकिन शादी के महज तीन महीने बाद ही उनकी पत्नी रहस्यमयी ढंग से गायब हो गई. लोकेश का कहना है कि वह तब से उसे ढूंढ रहे हैं, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला.
लोकेश ने इस मामले में दिल्ली और नोएडा पुलिस को शिकायत दी है. साथ ही केंद्र सरकार को पत्र लिखकर अपनी पत्नी की जांच की मांग भी की है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी चीन और पाकिस्तान कई बार जा चुकी है, और उसकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही हैं. उन्होंने कहा कि मामले में किसी बड़े षड्यंत्र की बू आ रही है और सुरक्षा एजेंसियों को इसकी गंभीरता से जांच करनी चाहिए.
2008 में पाकिस्तानी शख्स से की थी शादी
लोकेश राठी ने दावा किया कि उनकी पत्नी साल 2004 में पढ़ाई के लिए चीन गई थी और वहीं से उसका पाकिस्तान आना-जाना शुरू हुआ. उन्होंने बताया कि महिला ने 2008 में पाकिस्तान के एक व्यक्ति अतीक से शादी की थी और उनका एक बेटा भी है, जो अब भी पाकिस्तान में ही रहता है. कारोबारी की मांग है कि उसकी पत्नी के पासपोर्ट की पूरी जांच हो ताकि उसकी विदेश यात्राओं और रिश्तों की सच्चाई सामने आ सके.
2020 में हुई थी लापता
होली 2020 के समय पत्नी ने कहा कि वह मथुरा अपने मायके जा रही है, लेकिन फिर वापस नहीं लौटी. लोकेश ने सेक्टर-39 थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी, लेकिन जांच के दौरान कई नई परतें खुलती चली गईं. उनके अनुसार, उनकी पत्नी ने जानबूझकर पहचान और अतीत छिपाकर शादी की थी, और अब जब उन्होंने सच जानने की कोशिश की तो उन्हें धमकियां मिलने लगीं.
ये भी पढ़ें :मच्छर मारने के लिए बना डाला 'S-400 मिसाइल सिस्टम', Viral Video ने इंटरनेट पर मचाया धमाल
परिवार को मिली जान से मारने की धमकी
लोकेश ने बताया कि जैसे ही उन्होंने पत्नी के पाकिस्तान और चीन कनेक्शन पर सवाल उठाना शुरू किया, उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं. उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब किसी संगठित गिरोह की गतिविधि हो सकती है. ये धमकियां उन्हें किसी गहरी साजिश की ओर इशारा करती हैं, जिसे केवल जांच एजेंसियां ही उजागर कर सकती हैं.
सुनवाई में पत्नी नहीं हुई पेश
इसी बीच, उनकी पत्नी ने भी लोकेश के खिलाफ दहेज और घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था. दहेज मामले में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है, जिसे लोकेश ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है. घरेलू हिंसा के केस में सुनवाई के दौरान पत्नी बार-बार पेश नहीं हुई, जिससे उसकी मंशा पर सवाल उठ रहे हैं. लोकेश का कहना है कि उनकी पत्नी अब तक किसी बड़ी साजिश को अंजाम दे रही थी, और कानून की आड़ में बचती रही है.