Begin typing your search...

मच्छर मारने के लिए बना डाला 'S-400 मिसाइल सिस्टम', Viral Video ने इंटरनेट पर मचाया धमाल

एक भारतीय युवक ने मच्छर मारने के लिए ऐसा हाईटेक सिस्टम बनाया है जो लेजर बीम से उन्हें हवा में ही ढेर कर देता है. इस अनोखे आविष्कार का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल है. लोग इसे देसी 'S-400 एंटी मच्छर सिस्टम' कह रहे हैं. इनोवेशन को लेकर ISRO और DRDO तक चर्चा हो रही है.

मच्छर मारने के लिए बना डाला S-400 मिसाइल सिस्टम, Viral Video ने इंटरनेट पर मचाया धमाल
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 2 July 2025 10:49 AM

अभी तक हम मच्छर भगाने के लिए क्वाइल जलाते थे, स्प्रे मारते थे या इलेक्ट्रिक रैकेट चलाते थे, लेकिन सबकी एक सीमा होती है. लेकिन इस देसी भाई ने वो कर दिखाया जो अब तक सिर्फ साइंस फिक्शन में देखा था. मच्छर आते ही लेजर जैसी नीली रौशनी छूटती है और वो मारा जाता है. न धुआं, न बदबू- सिर्फ ‘टक’ और काम तमाम.

इस अनोखे तरीके को देखकर इंटरनेट पर लोग इस शख्स के दीवाने हो गए हैं. सोशल मीडियल में वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि ये देसी आविष्कार मच्छरों को बिल्कुल उसी तरह टारगेट करता है जैसे मिसाइल सिस्टम दुश्मन के रॉकेट्स को हवा में ढेर करता है. लोग इसे मज़ाक में ‘एंटी-मच्छर S-400’ कह रहे हैं.

वीडियो में क्या है खास?

वीडियो में एक मशीन दिखती है जो अचानक नीली रौशनी छोड़ती है और मच्छर हवा में ही ढेर हो जाता है. ये देखकर लोग हैरान हैं. वीडियो में मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा गया है, “इसने घर पर S-400 मच्छर डिफेंस सिस्टम बना दिया है.” कोई ये भी कह रहा है कि ISRO ने इस बंदे को जॉब ऑफर कर दिया है. हालांकि ये बात सिर्फ हंसी-मजाक में ही कही गई लगती है.

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

इस वीडियो को दो दिन में ही 19 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. लोग कमेंट कर रहे हैं कि “भाई, ये डिवाइस घर पर लगानी है, कहां मिलेगा?” तो कोई पूछ रहा है कि “एक मच्छर मारने में कितनी बिजली जाती है?” किसी ने तो ये भी कह दिया कि "ये टेक्नोलॉजी DRDO को दे दो, बाकी देश तो मच्छर जैसे ड्रोन बना रहे हैं."

ISRO का नाम क्यों आया बीच में?

कमेंट में कई यूजर ने लिखा कि इसे ISRO से ऑफर मिला है. हालांकि ये पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि ISRO ने कोई ऑफर दिया है, लेकिन भारत की स्पेस एजेंसी इस तरह की इनोवेशन को सपोर्ट करती रही है. इस तरह के देसी टैलेंट को देख कर एक बात तो साफ है. हमारे देश में आइडिया की कमी नहीं है, बस मौका और मंच चाहिए.

मच्छरों से लड़ाई में नया हथियार

इस वायरल वीडियो ने मच्छरों से परेशान लोगों को एक नई उम्मीद दी है. ये तो तय है कि टेक्नोलॉजी के ज़माने में अब मच्छरों को भी मज़े नहीं हैं. और हो सकता है आने वाले दिनों में ऐसे इनोवेशन ही बड़ी-बड़ी बीमारियों को रोकने में मदद करें. देसी जुगाड़ और साइंस का ऐसा मेल वाकई काबिल-ए-तारीफ है.

Viral Video
अगला लेख