MBBS में दाखिला के लिए PwD कोटा पाने की सनक में NEET छात्र ने उठाया खौफनाक कदम! रची ऐसी साजिश, सब रह गए हैरान
जौनपुर के NEET अभ्यर्थी सूरज भास्कर ने MBBS में दाखिला के लिए PwD कोटा पाने के लिए खुद के पैर को कटवा लिया. पुलिस की जांच में यह पूरा खुलासा हुआ.
MBBS एडमिशन के लिए खौफनाक कदम: NEET छात्र ने खुद का पैर कटवाया!
NEET Aspirant Self Amputation PwD Quota Jaunpur Shocking Case: उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र ने MBBS में दाखिला पाने के लिए ऐसी हद पार कर दी, जिसने पूरे सिस्टम और समाज को झकझोर कर रख दिया.
छात्र का नाम सूरज भास्कर है. वह NEET अभ्यर्थी है. उस पर आरोप है कि उसने PwD (Persons with Disability) कोटा के तहत मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए अपने ही पैर का हिस्सा कटवा लिया.
छात्र ने फर्जी हमले की गढ़ी कहानी
PwD सर्टिफिकेट बनवाने के लिए पुलिस रिपोर्ट अनिवार्य होती है. इसी शर्त को पूरा करने के लिए सूरज ने कथित तौर पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात हमलावरों ने उस पर हमला कर उसका पैर काट दिया. पुलिस ने शुरुआत में मामला दर्ज कर जांच शुरू की और इसे एक गंभीर आपराधिक हमला माना गया.
बयान में विरोधाभास से बढ़ा शक
जांच के दौरान पुलिस को सूरज के बयानों में कई विरोधाभास मिले. इसके बाद कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगाले गए और उसकी गर्लफ्रेंड को पूछताछ के लिए बुलाया गया.
गर्लफ्रेंड के बयान से खुली परतें
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में गर्लफ्रेंड ने खुलासा किया कि सूरज पहले से ही किसी भी तरह PwD सर्टिफिकेट हासिल करने की कोशिश कर रहा था. यह घटना अचानक नहीं हुई.
सर्जिकल टूल्स और एनेस्थीसिया बरामद
जांच को निर्णायक मोड़ तब मिला, जब पुलिस ने एनेस्थीसिया की सिरिंज और सर्जिकल उपकरण बरामद किए, जिनका इस्तेमाल कथित तौर पर इस आत्म-क्षति में किया गया. इसके बाद मामला हमले से बदलकर आत्म-क्षति और झूठी कहानी गढ़ने का बन गया.
इलाज जारी, कानूनी कार्रवाई संभव
फिलहाल सूरज भास्कर का इलाज चल रहा है. पुलिस पूरे मामले की कानूनी जांच कर रही है और आने वाले दिनों में फर्जी शिकायत, धोखाधड़ी और साजिश जैसे आरोपों में कार्रवाई संभव है.





