Begin typing your search...

मुरादाबाद में हिंदू लड़की को बुर्का पहनाने का आरोप: 5 नाबालिगों पर ‘लव जिहाद कानून’ में FIR, वीडियो से मचा बवाल

मुरादाबाद में एक हिंदू नाबालिग लड़की को बुर्का पहनाने के आरोप में पांच नाबालिग मुस्लिम लड़कियों पर यूपी धर्म परिवर्तन कानून के तहत FIR दर्ज की गई है. वायरल वीडियो के बाद मामला संवेदनशील बन गया है और पुलिस जांच कर रही है.

moradabad burqa case love jihad law fir
X
( Image Source:  Sora AI )
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Updated on: 24 Jan 2026 8:25 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां 5 नाबालिग मुस्लिम लड़कियों पर अपनी 16 वर्षीय हिंदू दोस्त को बुर्का पहनाने का आरोप लगा है. पुलिस ने इस मामले में उत्तर प्रदेश गैरकानूनी धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम (UP Prohibition of Unlawful Conversion of Religion Act) की धारा 3 के तहत FIR दर्ज की है. सभी आरोपी लड़कियों की उम्र 15 से 17 साल के बीच बताई जा रही है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना 12 दिसंबर 2025 की है, लेकिन इसका खुलासा अब हुआ है, जब पीड़िता के भाई दक्ष चौधरी ने शुक्रवार को बिलारी थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

कानून के तहत अगर आरोप साबित होते हैं और पीड़ित नाबालिग है, तो दोषियों को कम से कम 5 साल से लेकर 14 साल तक की कठोर कैद की सजा हो सकती है. यूपी का यह कानून जबरन, धोखाधड़ी, लालच, दबाव या किसी भी तरह के प्रलोभन के जरिए धर्म परिवर्तन कराने को अपराध मानता है.

पीड़िता के परिवार ने क्या आरोप लगाए?

मुरादाबाद के ग्रामीण एसपी कुंवर आकाश सिंह ने बताया, “जैसे ही हमें शिकायत मिली, FIR दर्ज कर ली गई और मामले की जांच की जा रही है.” उन्होंने कहा कि यह मामला संवेदनशील है, इसलिए हर पहलू से जांच की जा रही है. शिकायतकर्ता दक्ष चौधरी ने कहा कि उनकी बहन की मुलाकात करीब दो महीने पहले एक मुस्लिम लड़की से हुई थी, जिसके बाद दोनों नियमित रूप से मिलने लगी थीं. दक्ष चौधरी के मुताबिक, “पांचों लड़कियां मेरी बहन को बुर्का पहनाकर ले जा रही थीं. मुझे शक है कि उनके इरादे ठीक नहीं थे, इसलिए मैंने पुलिस से शिकायत की.”

वायरल वीडियो में क्या दिख रहा है?

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. करीब एक मिनट के इस वीडियो में एक संकरी गली में कुछ लड़कियां नजर आती हैं. इनमें से एक लड़की बुर्का पहने हुए दिख रही है, जबकि बाकी लड़कियां उसकी मदद करती हुई नजर आती हैं.

क्या यह दोस्तों के बीच डर की वजह से लिया गया फैसला था?

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी लड़कियां आपस में दोस्त हैं और सभी के नाबालिग होने की संभावना है. अधिकारी के मुताबिक, “उस दिन दोपहर में सभी लड़कियां एक रेस्टोरेंट जा रही थीं, जिसका रास्ता पीड़िता के भाई की दुकान के सामने से गुजरता है. उन्हें डर था कि भाई उन्हें देख लेगा, इसलिए हिंदू लड़की ने अपनी दोस्त का बुर्का पहन लिया होगा.”

सभी आरोपी नाबालिग, किशोर न्याय कानून कैसे लागू होगा?

पुलिस का कहना है कि चूंकि मामला धर्म और नाबालिगों से जुड़ा हुआ है, इसलिए परिवार की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है. अधिकारी ने कहा, “हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि लड़कियों की पृष्ठभूमि क्या है और उनके पीछे कोई विशेष मकसद था या नहीं.” फिलहाल सभी आरोपी नाबालिग हैं, इसलिए पुलिस उन्हें तुरंत हिरासत में नहीं ले सकती. किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामले की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी और जांच पूरी होने के बाद ही अगली कार्रवाई होगी.

जांच के बाद ही साफ होगी असली मंशा: पुलिस

यह मामला ऐसे समय सामने आया है, जब उत्तर प्रदेश में धर्म परिवर्तन से जुड़े मामलों पर सरकार और प्रशासन पहले से ही सख्त रुख अपनाए हुए हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला और ज्यादा संवेदनशील हो गया है और इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह सिर्फ दोस्तों के बीच किया गया मजाक या डर की वजह से लिया गया फैसला था, या इसके पीछे कोई और मंशा छिपी हुई थी.

UP NEWS
अगला लेख