प्रयागराज में 10 अक्टूबर से शुरू होगा नीलम करवरिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट, नए अंदाज में खिलाड़ियों को मिलेगा मौका; जानें डिटेल्स
नीलम करवरिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 10 अक्टूबर से प्रयागराज के राजकीय मुद्रणालय मैदान में शुरू हो रहा है. इस साल इसे प्रयागराज स्तर पर आयोजित किया गया है और खिलाड़ियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. टूर्नामेंट में विधानसभावार टीमों का चयन पारदर्शी ट्रायल्स के जरिए किया गया है, जिसमें कोच और मैनेजर की सहमति से बाहरी खिलाड़ी भी शामिल होंगे. विजेता टीम को 1 लाख रुपए और उपविजेता को 60 हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा, जबकि मैन ऑफ द मैच और सीरीज के लिए भी नकद पुरस्कार रखे गए हैं.

Neelam Karwariya Cup, Prayagraj cricket tournament: प्रयागराज के राजकीय मुद्रणालय मैदान में शुक्रवार 10 अक्टूबर से नीलम करवरिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है. यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट भारतीय जनता पार्टी की पूर्व विधायक नीलम करवरिया की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है. पहले यह टूर्नामेंट अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होता था, लेकिन इस बार आयोजन समिति ने इसे प्रयागराज स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया है, ताकि क्षेत्र के अधिकतम खिलाड़ियों को खेल का मौका मिल सके.
इस बार की खास बात यह है कि टूर्नामेंट में शामिल होने वाली टीमों और खिलाड़ियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. टूर्नामेंट में प्रयागराज के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से विधानसभावार टीम बनाई गई हैं. इन टीमों में खिलाड़ियों का चयन पारदर्शी ट्रायल्स के जरिए एक चयन समिति द्वारा किया गया है. चयनित खिलाड़ी उसी विधानसभा के मूल निवासी हैं, जिसका नेतृत्व वे कर रहे हैं.
हर टीम के साथ एक कोच और मैनेजर होंगे
हर टीम के साथ एक कोच और मैनेजर भी होंगे, जिनकी सहमति से तीन बाहरी खिलाड़ी टीम में शामिल किए जा सकेंगे. इससे खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धी माहौल के साथ बड़े स्तर के खिलाड़ियों के साथ खेलने का अवसर मिलेगा. टूर्नामेंट का संचालन प्रयागराज क्रिकेट एसोसिएशन के रजिस्टर्ड अंपायर, रेफरी, स्कोरर और कमेंटेटर करेंगे. इसके अलावा मैचों का लाइव प्रसारण यूट्यूब पर भी किया जाएगा.
विजेता टीम को करवरिया कप के साथ मिलेगा 1 लाख रुपये का इनाम
पुरस्कारों की घोषणा भी इस बार आकर्षक है. विजेता टीम को करवरिया कप के साथ 1 लाख रुपये, उपविजेता टीम को उप विजेता ट्रॉफी और 60 हजार रुपए इनाम मिलेगा. हर मैच के मैन ऑफ मैच को 2,000 रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा. टूर्नामेंट के अंत में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, गेंदबाज और फील्डर को 10-10 हजार रुपए जबकि मैन ऑफ द सीरीज को 20 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.
खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद
इस नए फॉर्मेट और पारदर्शी चयन प्रक्रिया के चलते टूर्नामेंट में इस बार खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद है. आयोजक समिति का उद्देश्य है कि प्रयागराज के युवा खिलाड़ियों को बेहतर मंच और प्रतिस्पर्धात्मक माहौल मिले, जिससे उन्हें बड़े स्तर के क्रिकेट में खेलने का अनुभव प्राप्त हो.