मां- बाप के गले तक पानी, सिर पर बच्चा; प्रयागराज के इस Video को लेकर उठे योगी सरकार पर सवाल
प्राकृतिक आपदा केवल धरती को नहीं निगलती, वह इंसान की विवशता और व्यवस्था की नाकामी को भी उजागर कर देती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक मार्मिक वीडियो इसी क्रूर सच्चाई की तस्वीर पेश करता है. इस वीडियो में बाढ़ के पानी से घिरे एक मां-बाप अपने नवजात बच्चे को बचाने की जद्दोजहद में दिखाई दे रहे हैं, जो न केवल इंसानियत की मिसाल है बल्कि प्रशासनिक तैयारियों पर गंभीर सवाल भी खड़े करती है.

प्राकृतिक आपदा केवल धरती को नहीं निगलती, वह इंसान की विवशता और व्यवस्था की नाकामी को भी उजागर कर देती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक मार्मिक वीडियो इसी क्रूर सच्चाई की तस्वीर पेश करता है. इस वीडियो में बाढ़ के पानी से घिरे एक मां-बाप अपने नवजात बच्चे को बचाने की जद्दोजहद में दिखाई दे रहे हैं, जो न केवल इंसानियत की मिसाल है बल्कि प्रशासनिक तैयारियों पर गंभीर सवाल भी खड़े करती है.
वीडियो में माता-पिता बाढ़ के गहरे पानी में कमर से ऊपर तक डूबे हुए हैं, लेकिन अपने नवजात शिशु को सिर से ऊपर उठाए, किसी सुरक्षित स्थान की ओर बढ़ते दिखाई देते हैं. यह सिर्फ एक दृश्य नहीं, बल्कि ममता, हिम्मत और सिस्टम पर सवालों की एक मूक चीख है.
बाढ़ में उम्मीद का सहारा बना साहस
वीडियो में माता-पिता के चेहरे पर डर और चिंता साफ दिखाई देती है, लेकिन उसके बावजूद भी वे अपने शिशु को किसी भी कीमत पर सुरक्षित रखना चाहते हैं. बाढ़ की तेज धारा में जब कोई साधन नहीं बचा, तब इस मां-बाप ने अपने साहस को नाव बना लिया. यह दृश्य उन हजारों परिवारों की भी कहानी है जो बाढ़ जैसी आपदाओं के समय सरकारी मदद के इंतजार में अपना सब कुछ खो देते हैं.
प्रशासन पर सवाल: राहत कहां है?
वीडियो की लोकेशन स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन इसके दृश्य किसी भी बाढ़ प्रभावित राज्य की सच्चाई हो सकते हैं. जब राष्ट्रीय और राज्य आपदा प्रबंधन टीमें (NDRF, SDRF) तैनात हैं, तो ऐसे दृश्य सामने क्यों आ रहे हैं? यह सवाल हर संवेदनशील नागरिक के मन में उठ रहा है कि जब मदद के लिए प्रशासन का दावा है कि "हर कॉल पर एक्शन लिया जा रहा है", तो फिर यह परिवार अपनी जान जोखिम में डालकर क्यों उतर रहा है?
वीडियो ने देश को किया भावुक
सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने इस वीडियो को शेयर कर अपने भाव प्रकट किए हैं. किसी ने इसे "ममता की सबसे बड़ी तस्वीर" कहा, तो किसी ने इसे "प्रशासनिक लापरवाही का उदाहरण" बताया. कई यूजर्स ने मांग की है कि ऐसे प्रभावित परिवारों को तुरंत मदद मिलनी चाहिए और राहत कार्यों में सुधार किया जाए.
इस वीडियो को लेकर विपक्ष ने योगी सरकार पर तीखा वार करते हुए वीडियो शेयर कर लिखा कि, 'प्रयागराज की यह Video बेहद विचलित करने वाली है, यहां दो लोग नवजात बच्चे को बाढ़ के बीच लेकर जा रहे हैं. पूरा प्रयागराज बाढ़ में डूबा हुआ है लेकिन प्रदेश की योगी सरकार और स्थानीय प्रशासन को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ रहा है. यह वही शहर है, जहां कुछ महीने पहले महाकुंभ हुआ था, जिस दौरान सरकार ने प्रयागराज को विश्वस्तरीय बनाने का दावा किया था. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, ये न्यू इंडिया है. ये धार्मिक नगरी प्रयागराज है. यहाँ मासूम बच्चे को माँ-बाप नाले से लेकर जाते हैं.