Begin typing your search...

साहिल को दिखाना चाहती है बेटी का चेहरा, नीले ड्रम वाली मुस्कान की मांग से जेल प्रशासन में हलचल; कैसे पूरी होगी ये ख्वाहिश?

असम में चर्चा का केंद्र बनी नीले ड्रम कांड की आरोपी मुस्कान एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार एक ऐसी ख्वाहिश को लेकर, जिसने जेल प्रशासन तक को सोचने पर मजबूर कर दिया है. पति की हत्या के आरोप में प्रेमी साहिल के साथ जेल में बंद मुस्कान अब अपनी नवजात बेटी का चेहरा साहिल को दिखाना चाहती है. इस मांग ने न सिर्फ अधिकारियों में हलचल पैदा कर दी है.

साहिल को दिखाना चाहती है बेटी का चेहरा, नीले ड्रम वाली मुस्कान की मांग से जेल प्रशासन में हलचल; कैसे पूरी होगी ये ख्वाहिश?
X
( Image Source:  x-x-pranavmahajan )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 4 Dec 2025 12:52 PM IST

मेरठ का नीला ड्रम कांड अब तक लोगों की यादों में ताजा है, एक ऐसा केस जिसने रिश्तों, भरोसे और इंसानियत पर बड़े सवाल खड़े कर दिए थे. कोई कैसे अपने ही जीवनसाथी की हत्या इतनी निर्ममता से कर सकता है? और कैसे प्यार के नाम पर एक इंसान इतनी अंधी हदें पार कर देता है?

अपने पति की हत्या के चलते मुस्कान जेल में बंद है. इतना ही नहीं, जेल में ही उसने अपने ब्वॉयफ्रेंड साहिल के बच्चे को जन्म दिया है और अब इस कांड की मुख्य आरोपी मुस्कान ने अपनी नवजात बच्ची को जेल में बंद प्रेमी साहिल को दिखाने की इजाजत मांगी है. चलिए जानते हैं क्या मुस्कान की ये ख्वाहिश पूरी हो सकती है या नहीं?

जेल में बच्ची को दिया जन्म

जब मुस्कान जेल पहुंची, तब वह गर्भवती थी. 24 नवंबर को उसने मेडिकल कॉलेज में एक बच्ची को जन्म दिया, जिसका नाम राधा रखा गया. डॉक्टरों की टीम ने कहा कि मां और बच्ची दोनों पूरी तरह हेल्दी हैं.

साहिल को दिखाना चाहती है बच्ची का चेहरा

लेकिन अब मामला फिर चर्चा में है, क्योंकि मुस्कान ने जेल प्रशासन से एक अजीब-सी मांग की. वह अपनी नवजात बेटी का चेहरा साहिल को दिखाना चाहती है. उसने कहा कि साहिल अपनी बेटी को देख ले, लेकिन जेल प्रशासन ने साफ मना कर दिया. नियमावली में बंदियों की आपस में मुलाकात की अनुमति नहीं है, इसलिए यह संभव नहीं हो पाया.

क्या साहिल देख पाएगा नवजात का चेहरा?

अब माना जा रहा है कि गुरुवार को कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुस्कान बच्ची को साथ लेकर आ सकती है, जिससे साहिल एक झलक पा सके. हालांकि यह भी सिर्फ संभावना है, कोई पक्का नियम नहीं.

क्या है नीला ड्रम कांड?

3 मार्च 2025 की रात ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर में हुई घटना किसी क्राइम थ्रिलर से कम नहीं थी. मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर एक ऐसा कदम उठाया जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया. उन्होंने मुस्कान के पति सौरभ को पहले नशीली दवा देकर बेहोश किया, फिर सीने में चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद लाश के टुकड़े किए और नीले ड्रम में भरकर ऊपर से सीमेंट डाल दिया. सोचने वाली बात है. 18 मार्च को पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया और अगले ही दिन दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. तब से यह मामला जिला जज कोर्ट में लगातार सुनवाई में है, जहां अब तक 14 गवाह अपनी गवाही दे चुके हैं.

UP NEWS
अगला लेख