Begin typing your search...

सुहागरात पर दाढ़ी ने बिगाड़ा खेल! एक महीने में ही दुल्हन देवर संग हो गई फरार, जानें क्या हुआ फैसला

यूपी के मेरठ से एक अजीबों गरीब मामला सामने आया है जहां एक पत्नी ने सुहागरात के दौरान अपने पति की दाढ़ी से आपत्ति जताई। हालांकि पति धार्मिक मान्यताओं के चलते मजबूर था कि वह दाढ़ी नहीं हटा सकता जिसके बाद पत्नी द्वारा उठाए गए कदम ने सभी को हैरान कर दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों को पंचायत में बुलाया गया.

सुहागरात पर दाढ़ी ने बिगाड़ा खेल! एक महीने में ही दुल्हन देवर संग हो गई फरार, जानें क्या हुआ फैसला
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 1 May 2025 8:45 AM

मेरठ जिले के रहने वाले एक युवक की शादी एक माह पहले धूमधाम से हुई थी. सुहागरात के ही दिन उसकी पत्नी ने साफ शब्दों में कह दिया कि उसे दाढ़ी वाले पुरुष पसंद नहीं हैं और वह चाहती है कि उसका पति अपनी लंबी व घनी दाढ़ी कटवा दे. युवक ने पत्नी को समझाया और धार्मिक मान्यताओं का हवाला देते हुए दाढ़ी न कटवाने की बात कही. उसे लगा कि कुछ दिनों बाद पत्नी उसकी भावना समझेगी और यह मसला खत्म हो जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिसके बाद महिला अपने देवर के साथ फरार हो गई सिर्फ इस वजह से कि वह दाढ़ी नहीं रखता.

पत्नी लगातार दाढ़ी कटवाने की जिद पर अड़ी रही. जब एक महीने बाद भी युवक ने दाढ़ी कटवाने से इनकार किया, तो तीन दिन पहले उसकी पत्नी अचानक घर से गायब हो गई. उसके साथ युवक का छोटा भाई (देवर) भी लापता हो गया. जब घरवालों ने आसपास व रिश्तेदारों से पूछताछ की, तो पता चला कि दोनों को एक साथ जाते हुए देखा गया था. दिलचस्प बात यह रही कि युवक का छोटा भाई दाढ़ी नहीं रखता था, और पत्नी को वही अधिक पसंद आ गया.

देवर संग लौटी महिला

पति ने इस मामले की शिकायत थाने में की, पुलिस ने नवविवाहिता के मायकेवालों और देवर के दोस्तों से पूछताछ शुरू की. जिससे दोनों (पत्नी और देवर) घबरा गए और बुधवार दोपहर खुद ही घर वापस लौट आए. इसके बाद घर पर दोनों पक्षों की उपस्थिति में पंचायत जैसी बैठक हुई, जिसमें घंटों तक दाढ़ी की वजह से पैदा हुए विवाद को सुलझाने की कोशिश की गई.

नहीं निकलेगा हल

कई घंटों तक चली बातचीत के बाद भी कोई समाधान नहीं निकल पाया. पत्नी अपने फैसले पर अड़ी रही और अंत में मायकेवालों के साथ चली गई। युवक अब भी अपनी धार्मिक भावना के चलते दाढ़ी कटवाने को तैयार नहीं है. वहीं पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. यह मामला सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच यह बहस का विषय बन गया है कि क्या व्यक्तिगत पसंद-नापसंद शादी जैसे रिश्ते को तोड़ने का आधार बन सकती है.

UP NEWS
अगला लेख