Begin typing your search...

शंकर सम्राट का जादू देख खिलखिलाए प्रेमानंद महाराज! अंगूठी को बना दिया ड्राइफ्रूट, वायरल हुआ VIDEO

इस बार प्रेमानंद महाराज का आर्शीवाद पाने महान शंकर सम्राट मथुरा गए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जादूगर ने प्रेमानंद जी को ऐसे-ऐसे करतब दिखाए, जिसे देख वह खिलखिला उठे.

शंकर सम्राट का जादू देख खिलखिलाए प्रेमानंद महाराज! अंगूठी को बना दिया ड्राइफ्रूट, वायरल हुआ VIDEO
X
( Image Source:  Instagram- aatmatoparmatm snap )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Published on: 17 Aug 2025 6:51 PM

शनिवार को वृंदावन के प्रसिद्ध श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम का माहौल कुछ अलग ही था. वहां भक्तों की भीड़ थी, ध्यान, भजन, आरती सब अपनी जगह चल रहा था. लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि खुद प्रेमानंद महाराज अपनी गंभीर मुद्रा को छोड़कर खिलखिला कर हंस पड़े.

आश्रम में पहुंचे थे बिहार के मशहूर जादूगर शंकर सम्राट, जिनका मकसद सिर्फ महाराज का आशीर्वाद लेना था. लेकिन उन्होंने सोचा क्यों न महाराज को अपनी कला से एक अनोखा अनुभव दिया जाए?

जब कागज़ बना नोट

सबसे पहले शंकर सम्राट ने एक साधारण कागज को देखते ही देखते ₹500 के नोट में बदल दिया. महाराज की आंखें हैरानी से फैल गईं. वे मुस्कुराते हुए बोले ये कैसे किया भाई? ये तो अच्छा हैऔर अगले ही पल, वो हंसी जो शुरू हुई, फिर रुकने का नाम नहीं ले रही थी.

अंगूठी को खुबानी में बदला

फिर शंकर सम्राट ने एक सामान्य अंगूठी उठाई और कहा इसे ध्यान से देखिएगा. हाथ घुमाया और वो अंगूठी खुबानी (ड्राई फ्रूट) में बदल गई. प्रेमानंद महाराज ज़ोर से हंसे और बोले ये तो गजब हो गया. जैसे ही कहा कि इसे खा सकते हैं, शंकर ने हाथ फिर घुमाया और वो खुबानी दोबारा अंगूठी बन गई.

जब मुठ्ठी ने कर दिया चमत्कार

इसके बाद जादूगर ने दिखाया एक और कमाल. एक अमेरिकी वन सेंट और एक भारतीय एक रुपए का सिक्का लियाय. सेंट को मुठ्ठी में और एक रुपये के सिक्के को मुठ्ठी के ऊपर रखा. फिर ₹1 को जेब में डाल दिया और पूछा कि अब मुठ्ठी में क्या होना चाहिए? महाराज बोले वन सेंट. लेकिन जब मुठ्ठी खोली गई तो दोनों सिक्के अंदर थे. महाराज की हंसी रुक ही नहीं रही थी. दोनों हाथों से ताली बजाते हुए बोले अरे यार, ये तो कमाल है.

वीडियो हुआ वायरल

इस पूरे जादुई अनुभव का वीडियो आश्रम के इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है. जहां भक्त, अनुयायी और आम लोग कमेंट्स की बारिश कर रहे हैं . कुछ कह रहे हैं "महाराज की हंसी प्यारी लगी, तो कुछ बोले "जादू और अध्यात्म का अनोखा संगम!"

UP NEWS
अगला लेख