Begin typing your search...

मां के अपमान का बदला! बेटे ने 11 साल बाद 32 साल के युवक को उतारा मौत के घाट, जानें क्या हुआ था 2015 में

Lucknow News: कल्याणपुर में एक व्यक्ति ने 11 साल पहले एक महिला को थप्पड़ मारा था, जिससे वह मानसिक रूप से अस्वस्थ हो गई. अब इतने महिला के बेटे ने मां के अपमान का बदला लिया और शख्स की हत्या कर दी. पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

मां के अपमान का बदला! बेटे ने 11 साल बाद 32 साल के युवक को उतारा मौत के घाट, जानें क्या हुआ था 2015 में
X
( Image Source:  AI: Representative Image )

Lucknow News: मां की बेइज्जती किसी भी बच्चे को बर्दाश्त नहीं होती. उसके अपमान का बदला बेटा-बेटी जरूरी लेते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर सब हैरान हैं. एक युवक ने 2015 में उसकी मां को थप्पड़ मारने वाले युवक की सरेआम हत्या कर दी.

जानकारी के अनुसार, 22 मई को कल्याणपुरी में 32 साल के एक शख्स की दिन-दहाड़े निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने सोमवार (21 जुलाई) को 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. मृतक की पहचान मनोज कुमार के रूप में हुई है.

बीच सड़क पर निर्मम हत्या

कल्याणपुर में मनमीत डेयरी के पास मनोज कुमार की लोहे की रॉड और लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में मुख्य आरोपी पेशे से डिलीवरी बॉय अनूप उर्फ सोनू कश्यप (21) है. इसे पुरानी रंजिश में इस हत्या को अंजाम दिया. अन्य आरोपियों में सनी कश्यम (20), ड्राइवर सलमान (30), सेंटर कर्मचारी रंजीत कुमार (21) और एक स्थानीय निवासी रहमत अली (25) शामिल है. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है और अब उनसे पूछताछ की जा रही है.

क्या है मामला?

पुलिस की पूछताछ में मुख्य आरोपी सोनू ने बताया कि साल 2015 में जब वह 11 साल का था, तब मनोज ने उसकी मां को थप्पड़ मारा और सबके सामने शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया था. सोनू अपनी मां के इस अपमान को भूल नहीं पाया. उसके सीने में बस एक ही आग थी वो मनोज से बदले की. क्योंकि इस घटना के बाद उसकी मां की याददाश्त चली गई और उन्हें मिर्गी के दौरे पड़ने लगे थे.

सोनू ने मुंशीपुलिया चौहारे पर मनोज को नारियल पानी बेचते देखा था, जिसके बाद उसे अपनी मां के साथ हुए अपमान की याद आई. उसने अपने दोस्त को पूरी बात बताई और कहा, मैं उसे (मनोज) मार डालना चाहता हूं. 22 मई 2025 को सोनू और उससे दोस्त मनोज के आने का इंतजार कर रहे थे. उसे देखते ही सोनू ने लोहे की रॉड से हमला किया. फिर सभी आरोपी मनोज को मारने लगे. मनोज की हालात अधमरे जैसी हो गई फिर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली उन्होंने जांच शुरू कर दी. कई महीने तक ढूंढने के बाद अब आरोपी गिरफ्तार हुए.

UP NEWScrime
अगला लेख