Begin typing your search...

कुंभ के लिए हवाई किराये के बाद अब ट्रेन की टिकटों के दाम भी आसमान पर

अगर आप भी कुंभ मेले में स्नान करना चाहते हैं और वहां ट्रेन या फिर प्लेन से पहुंचने का प्लान कर रहे हैं? तो ये जानकारी आपके काफी काम आने वाली है. दरअसल ट्रेन में सफर करना श्रद्धालुओं के लिए महंगा होने वाला है. ऐसा इसलिए ट्रेन और प्लेन की कीमतों में उछाल देखा गया है.

कुंभ के लिए हवाई किराये के बाद अब ट्रेन की टिकटों के दाम भी आसमान पर
X
( Image Source:  freepik )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 31 Jan 2025 12:46 PM

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने पहुंच रहे हैं. त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालु दूरों-दूर से आ रहे हैं. लेकिन अब स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पहुंचना श्रद्धालुओं को महंगा पड़ रहा है. दरअसल रेलवे और एयरलाइन्स दोनों की टिकट प्राइस उम्मीदों से कई अधिक हो चुकी है. इसका सीधा असर श्रद्धालुओं की जेब पर पड़ता नजर आ रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ने कुंभ मेले के लिए स्पेशल ट्रेने चलाई हैं. हालांकि ये यात्रियों के लिए सुविधाजनक तो था ही लेकिन अब इनकी टिकट बुक करने में समस्या आ रही है. सबसे बड़ा कारण इसका किराया है. जानकारी के अनुसार अगली 26 फरवरी तक सभी टिकटें वेटिंग लिस्ट में हैं. टिकट कंफर्मेशन के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं प्लेन की टिकटों की कीमतों में चार गुना उछाल देखा गया है.

श्रद्धालुओं के पास केवल एक ऑप्शन

अब ऐसे में जो श्रद्धालु प्रयागराज में पहुंचकर स्नान करना चाहते हैं, उनके पास एक ही ऑप्शन बच रहा है. श्रद्धालु तत्काल टिकट तो बुक करवा रहे हैं. इसके लिए प्रीमियम टिकट सर्विसिंग का सहारा लिया जा रहा है. आपको बता दें कि ये सर्विस एक तरह से यात्रियों को कम समय के अंदर टिकट बुकिंग का मौका देती है. अब क्योंकी समय कम है और टिकट भी बुक होगी तो इसका असर कीमतों पर दिखाई देती है.

उदहारण की बात करें तो एक व्यक्ति ने दिल्ली से वाराणसी तक थर्ड एसी टिकट की बुकिंग की थी. इस टिकट का उन्होंने 3 हजार 659 रुपये किराया दिया. अब इस टिकट की कीमत केवल 1,055 रुपये है. यदि आप इसे तत्काल में भी बुक करवाते हैं तो इसकी कीमत 1,455 रुपये बन जाती है. लेकिन ये किराया सामान्य किराए से कई अधिक था. क्योंकी व्यक्ति ने प्रीमियम तत्काल किराए के जरिए टिकट बुक किया था. जिसके कारण कीमत में 246.7 प्रतिशत तक की छूट देखी गई.

UP NEWS
अगला लेख