Begin typing your search...

वाराणसी में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी नाव गंगा में डूबी; करीब 60 लोग थे सवार

UP News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां मान मंदिर घाट के सामने एक नाव डूब गई है. बताया जा रहा है कि इस नाव में 30 से 40 यात्री सवार थे. घटनास्थल के लिए NDRF की टीम रवाना हो गई है.

वाराणसी में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी नाव गंगा में डूबी; करीब 60 लोग थे सवार
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 31 Jan 2025 12:46 PM IST

UP News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां मान मंदिर घाट के सामने एक नाव डूब गई है. बताया जा रहा है कि इस नाव में 30 से 40 यात्री सवार थे. घटनास्थल के लिए NDRF की टीम रवाना हो गई है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नाव पर करीब 60 लोग सवाल थे. यह हादसा मान मंदिर घाट के सामने हुआ था. यह हादसा मान मंदिर घाट के सामने हुआ. एनडीआरएफ और जल पुलिस बचाव में जुटी. हादसे के कारणों की जांच जारी है.

फिलहाल किसी के हतागहत की खबर नहीं

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा जा रहा है कि यह घटना दशाश्‍वमेध घाट पर घटी थी. राहत की बात रही कि नाव पर सवार सभी लोगों को बचा लिया गया. डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल के अनुसार बोट पर कुल 60 लोग सवार थे. सभी को रेस्क्यू कर लिया गया है.

चश्‍मदीदों का कहना है कि एक बड़ी नाव छोटी नाव से टकरा गई थी. टक्‍कर के बाद छोटी नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. लेकिन एनडीआरएफ और जल पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. सभी ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी. सभी को बचा लिया गया.

खबर अपडेट की जा रही है...

UP NEWS
अगला लेख