Begin typing your search...

हाय रे प्रशासन! महिला की संदिग्ध मौत से हड़कंप, बाइक पर शव ले जाते VIDEO VIRAL; रात में क्यों करने जा रहे थे अंतिम संस्‍कार?

Kaushambi News: कौशांबी के मोहब्बतपुर जीता का एक वीडियो सामने आया, जिसमें महिला के शव को एक शख्स श्मशान लेकर आ रहा है. घटना के समय परिवार के पास एंबुलेंस नहीं पहुंची, जिससे शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया सके. इसलिए शव को बाइक पर शमशान घाट तक ले जाया गया.

हाय रे प्रशासन! महिला की संदिग्ध मौत से हड़कंप, बाइक पर शव ले जाते VIDEO VIRAL; रात में क्यों करने जा रहे थे अंतिम संस्‍कार?
X
( Image Source:  @mukesh1275 )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 9 Sept 2025 10:50 AM IST

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई. यहां पर मोहब्बतपुर जीता गांव में एक युवक एक महिला के शव को बाइक पर ले जाते दिखा. अब शमशान घाट तक बाइक से जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो सामने आने के बाद, इलाके में लोग गुस्से में नजर आ रहे हैं. इस घटना से एक बार फिर प्रशासन और स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. विपक्ष पर मामले को लेकर यूपी सरकार पर हमला बोल रहा है. अब डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं.

क्या है मामला?

मोहब्बतपुर जीता निवासी बुद्धरानी की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई. परिजनों का आरोप है कि यह हत्या का मामला है. मृतका के पति चंगुलाल और बेटे धर्मेंद्र गाजियाबाद में निजी नौकरी करते हैं. घटना के समय परिवार के पास एंबुलेंस नहीं पहुंची, जिससे शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया सके. इसलिए शव को बाइक पर शमशान घाट तक ले जाया गया.

सपा ने बोला हमला

इस मामले को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए राज्य सरकार की आलोचना की. उन्होंने लिखा, इससे शर्मनाक क्या हो सकता है? मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है.

हत्या पर उठे सवाल

महिला के ससुराल वालों का कहना है कि बुद्धरानी ने आत्महत्या की है, लेकिन उसके मायके वालों ने इससे इनकार किया. उनका कहना है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और शव को परिजन को सौंप दिया. साथ ही रात में ही अंतिम संस्कार करने का दबाव बनाया.

शव को श्मशान घाट तक ले जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था भी नहीं की गई. फिर शाम 7 बजे हम बाइक से ही शव को लेकर निकल गए. इस दौरान रास्ते में किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया.

मामले की होगी जांच

विवाद बढ़ने के बाद डीएम मधुसूदन हल्गी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे घटना की पूरी रिपोर्ट जल्द पेश करें, जिससे आवश्यक कार्रवाई की जा सके.

UP NEWSViral Video
अगला लेख