क्या कोई मरकर जिंदा हो सकता है? डॉक्टर ने कहा- नहीं रही, गंगाजल छिड़कते ही वापस लौटी सांसें!
उत्तर प्रदेश के झांसी में 90 वर्षीय महिला को मृत समझकर अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही थी. डॉक्टर ने नब्ज देखकर मौत की पुष्टि की थी, लेकिन जब गंगाजल छिड़का गया, तो महिला की सांसें लौट आईं और शरीर में हरकत शुरू हो गई. यह देख परिजन हैरान रह गए और महिला को फिर से डॉक्टर की निगरानी में रखा गया. गांव में इसे चमत्कार मानकर चर्चा का विषय बना हुआ है.

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. यहां 90 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला को परिजनों ने मृत मान लिया और जब अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थीं, तभी कुछ ऐसा हुआ जिसे लोग 'चमत्कार' कह रहे हैं. गंगाजल छिड़कते ही महिला की सांसें लौट आईं और वह धीरे-धीरे हिलने लगीं.
क्या था पूरा मामला?
घटना झांसी जिले के एक गांव की है, जहां 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई. शरीर ठंडा पड़ने लगा और सांसें भी रुक गईं. परिजनों ने नजदीकी डॉक्टर को बुलाया, जिन्होंने महिला की नब्ज जांचने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
इसके बाद घर में मातम पसर गया और अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो गईं. महिला के शरीर को अंतिम यात्रा के लिए तैयार किया गया, फूल-माला से सजाया गया और अंतिम संस्कार स्थल की ओर ले जाने की योजना बन गई.
गंगाजल से लौटी सांस
परंपरा के अनुसार जैसे ही महिला के शरीर पर गंगाजल छिड़का गया, तभी लोगों ने देखा कि उनकी उंगलियां हिलने लगी हैं और हल्की-हल्की सांसें चलने लगीं. यह देखकर परिजन हक्के-बक्के रह गए. तुरंत डॉक्टर को दोबारा बुलाया गया, जिसने महिला को जीवित पाया और प्राथमिक उपचार शुरू किया. यह खबर पूरे गांव में फैल गई और लोग इस घटना को ईश्वर की कृपा या चमत्कार बता रहे हैं. महिला की हालत अब स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टरों की निगरानी में हैं.