Begin typing your search...

बच्चा चाहिए...तो टॉयलेट का पानी पी! आजमगढ़ में ओझा का तांत्रिक तांडव बना महिला की मौत का कारण; समझें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में अंधविश्वास का खौफनाक मामला सामने आया है. शादी के 10 साल बाद भी बच्चा न होने पर एक महिला अपनी मां के साथ एक ओझा के पास झाड़-फूंक कराने गई थी. ओझा ने कथित तौर पर टॉयलेट का पानी पिलाया, गला दबाया और मारपीट की, जिससे महिला की मौत हो गई। घटना के बाद ओझा फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बच्चा चाहिए...तो टॉयलेट का पानी पी! आजमगढ़ में ओझा का तांत्रिक तांडव बना महिला की मौत का कारण; समझें पूरा मामला
X
( Image Source:  Sora_ AI )
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Published on: 7 July 2025 5:05 PM

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में अंधविश्वास का खौफनाक मामला सामने आया है. शादी के 10 साल बाद भी बच्चा न होने पर एक महिला अपनी मां के साथ एक ओझा के पास झाड़-फूंक कराने गई थी. ओझा ने कथित तौर पर टॉयलेट का पानी पिलाया, गला दबाया और मारपीट की, जिससे महिला की मौत हो गई। घटना के बाद ओझा फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

आजमगढ़ के पहलवानपुर गांव में झाड़-फूंक के नाम पर अंधविश्वास का खौफनाक चेहरा सामने आया है. शादी के 10 साल बाद भी संतान न होने से परेशान एक महिला अपनी मां के साथ एक ओझा के पास झाड़-फूंक करवाने गई थी, लेकिन वहां जो कुछ हुआ, वह रूह कंपा देने वाला है. इलाज के नाम पर ओझा ने महिला के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. मारपीट और टॉर्चर के चलते महिला की मौत हो गई और आरोपी मौके से फरार हो गया.

यह मामला तब तूल पकड़ा जब मृतका के परिजनों ने गांव में हंगामा कर दिया और पुलिस को सूचना दी। गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी ओझा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

संतान पाने की आस में गई थी झाड़-फूंक कराने

पहलवानपुर गांव की अनुराधा की शादी 2014 में रणधीर यादव से हुई थी, लेकिन 10 साल बाद भी वह मां नहीं बन सकी। एक महीने पहले वह मायके आई थी, जहां उसकी मां को किसी ने हरिजन बस्ती के एक ओझा चंदू के बारे में बताया. ओझा ने संतान प्राप्ति का दावा करते हुए 1 लाख रुपये में झाड़-फूंक का सौदा तय किया था, जिसमें 22,000 रुपये एडवांस लिए गए थे.

'साया है, टॉयलेट का पानी पिलाना पड़ेगा'

शिकायत के अनुसार, ओझा चंदू ने अपनी पत्नी शबनम और दो सहयोगियों के साथ मिलकर अनुराधा को झाड़-फूंक के दौरान बाल पकड़कर घसीटा, गला दबाया और जबरदस्ती टॉयलेट का पानी पिलाया. जब अनुराधा और उसकी मां ने इसका विरोध किया तो ओझा बोला, 'इस पर बहुत बड़ा साया है, यही उपाय है.'

इलाज की जगह मिला मौत का तावीज़

घटना के दौरान अनुराधा की तबीयत बिगड़ गई. घबराए ओझा ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद ओझा मौके से फरार हो गया. महिला की मां की शिकायत पर पुलिस ने चंदू, उसकी पत्नी शबनम और दो अन्य पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश जारी है.

UP NEWS
अगला लेख