पति का करवाया मर्डर, देवर और जेठ के साथ Live-In रिलेशन, झांसी में सास की हत्या करने वाली पूजा की चौंकाने वाली कहानी
Jhansi News: झांसी की एक महिला ने जमीन विवाद को लेकर अपनी सास की हत्या कर दी. पहले उसने अपने पति को मरवाया फिर देवर के साथ अफेयर चलाया. देवर की मौत के बाद जेठ के साथ रहने लगी. उसने अपनी बहन और उसके प्रेमी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया.

Jhansi News: आज के समय में रिश्तों का कोई वजूद नजर नहीं आता. पति और पत्नी के एक दूसरे की हत्या करने की खबरें आम हो गई हैं. लोग अपने ही परिजन को मौत के घाट उतार देते हैं. अब उत्तर प्रदेश के झांसी में एक मिला ने अपनी ही सास की हत्या की. अब आरोपी के बारे में ऐसा सच सामने आया है, जिसे सुनकर आप दंग हो जाएंगे.
झांसी की आरोपी बहू पूजा ने 24 जून को अपनी सास सुशीला देवी (54) का मर्डर कर दिया था. पहले पति को मरवाया और फिर देवर कल्याण के साथ लिव-इन में रहने लगी. फिर अपनी बहन और उसके बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर सास को भी मार डाला. इसके बाद 8 लाख के जेवर लेकर फरार हो गई.
पुलिस ने लिया एक्शन
पुलिस ने पूजा की बहन के प्रेमी का एनकाउंटर कर दिया. गोली लगने से वह घायल हो गया है. पुलिस ने आरोपी पूजा और उसकी बहन को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है. अब उनसे पूछताछ की जा रही है. महिला ने देवर कल्याण के संग अफेयर की बात को कबूल की. हालांकि कल्याण की 6 साल पहले मौत हो गई थी.
जांच में यह भी पता चला कि देवर कल्याण के जामे के बाद पूजा का उसके जेठ के साथ भी अवैध संबंध था, जिससे एक बेटी भी हुई. जेठ की पत्नी रागिनी पूजा को देखना नहीं चाहती थी. पूजा ने कहा कि वह अपने हिस्से की जमीन बेचकर ग्वालियर में रहना चाहती है. लेकिन सुशीला नहीं मान रही थी. इसलिए उसे रास्ते से हटा दिया.
सास की हत्या को ऐसे दिया अंजाम
पूजा ने अपनी सास सुशीला देवी को मारने के लिए बहन कामिनी और उसके प्रेमी अनिल को भी प्लान में शामिल कर लिया. सुशील एक दिन घर में अकेली थी, अनिल और कामिनी रात को घर में आए और सास को जहरीला इंजेक्शन लगा दिया. फिर गला दबाकर उसे मार डाला. अनिल 8 लाख रुपये के जेवर लेकर फरार हो गया. सुशली के पति ने शिकायत दर्ज कराई और जांच में बहू पूजा की पोल खुल गई.
इस घटना का खुलासा होने के बाद गांव में सनसनी फैल गई है. वाकई ऐसे मामले रिश्तों को शर्मसार करने वाले होते हैं. बहू का सास को मारना. घटना के बाद गांव वालों के पूजा के विरोध में मोर्चा खोल दिया है. उसे वापस प्रवेश न करने की चेतावनी दी है.