Instagram पर कमेंट का लिया खतरनाक बदला, Thar से मारी ऐसी टक्कर कि नाले में जा गिरा युवक; Video Viral
नॉएडा से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक थार SUV एक राह चलते एक युवक का पीछा करती नजर आईं. इसके बाद उसे जबरदस्ती रौंदने की कोशिश की. जब लड़के ने खुद को बचाना चाहा तो थार चालक ने उससे जबरदस्त टक्कर मारी जिसकी वजह से वह सीधे नाले में जा गिरा.

नोएडा के सेक्टर 53 में एक दिल दहला देने वाली घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। एक तेज रफ्तार महिंद्रा थार एसयूवी ने एक युवक को जानबूझ कर टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे नाले में जा गिरा. यह पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के सामने आने के बाद न केवल शहर में दहशत का माहौल है, बल्कि सड़कों पर बढ़ रही हिंसा को लेकर लोग सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह घटना अचानक नहीं घटी, बल्कि इसकी शुरुआत सोशल मीडिया पर हुए एक विवाद से हुई थी। नोएडा के एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला के मुताबिक, यह मामला सेक्टर-24 थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां दो परिचित युवकों के बीच इंस्टाग्राम पर की गई टिप्पणियों को लेकर कहासुनी हुई थी. यह डिजिटल बहस जल्द ही तीखी लड़ाई में बदल गई और फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए.
बहस से मारपीट फिर जानलेवा हमला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब दोनों पक्ष सड़क पर मिले तो बहस ने तेज रुख अख्तियार कर लिया और बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गई. तभी महिंद्रा थार चला रहा युवक गुस्से में आया और उसने अपनी गाड़ी का रुख पीड़ित की ओर कर दिया. वीडियो में साफ दिखाई देता है कि चालक ने गाड़ी की स्पीड बढ़ाई और युवक को इतनी जोर से टक्कर मारी कि वह हवा में उछलता हुआ सड़क किनारे बने एक गहरे नाले में जा गिरा. वह खून से लथपथ पड़ा रहा, जबकि थार चालक मौके से फरार हो गया.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही सेक्टर-24 थाना पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की। लापरवाही से वाहन चलाने, जानबूझकर चोट पहुंचाने और आपराधिक धमकी जैसी गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. एडीसीपी शुक्ला ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच दल (SIT) गठित किया गया है, जो आरोपी चालक की पहचान और उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है। आरोपी अभी फरार है, लेकिन पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है.
वायरल वीडियो से लोगों में गुस्सा
जिस सीसीटीवी फुटेज में यह भयानक दृश्य कैद हुआ है, उसमें देखा जा सकता है कि कैसे मामूली-सी बहस जानलेवा हमले में तब्दील हो गई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होते ही वायरल हो गया और देखते ही देखते लोगों में गुस्सा फूट पड़ा. हजारों लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.